15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलवामा मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी शहीद

श्रीनगर : जम्मू – कश्मीर के पुलवामा जिले के जंगलों में आतंकवादियों के साथ आज मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए और एक आतंकी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में त्राल इलाके के लाम के […]

श्रीनगर : जम्मू – कश्मीर के पुलवामा जिले के जंगलों में आतंकवादियों के साथ आज मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हो गए और एक आतंकी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में त्राल इलाके के लाम के जंगलों में आतंकवाद – विरोधी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी.

दोनों ओर से हो रही गोलीबारी में सेना का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। शहीद जवान का नाम सिपाही अजय है और दूसरा शहीद कॉन्स्टेबल लातीड़ गुजरी है. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में एक आतंकी भी मारा गया। वन इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है.

आतंकी किसी बड़ी साजिश के फिराक में थे. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी जिसके आधार पर सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने अभियान चलाया और हंदवाड़ा के वात्सर वन्यक्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आतंकी ठिकाने से एक पीका बंदूक, एक बजूका, रेडियो सेट, 940 पीका कारतूस, छह एके मैगजीन, चार देशी आईईडी प्रणाली और आठ किलोग्राम आईईडी जब्त किया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें