नयी दिल्ली : सचिन तेंदुलकर को भगवान की तरह मानने वाले देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए 24 अप्रैल का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है क्योंकि सचिन तेंदुलकर का जन्म इसी दिन हुआ था.
इस दिन के साथ एक दुखद घटना भी जुड़ी है. करोड़ों लोगों के साथ ही सचिन की आस्था के केन्द्र आध्यात्मिक गुरू सत्य साईं बाबा का निधन भी आज ही के दिन हुआ था. आज की तारीख देश दुनिया के इतिहास में और भी कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ दर्ज है.
इसे भी पढ़ें…
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ‘क्रिकेट के भगवान’ के साथ किया ऐसा गंदा मजाक, भड़के फैन्स
* 1877 : रुस ने ओटोमन साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की.
* 1898 : स्पेन ने अमेरिका के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
* 1920 : पोलैंड की सेना ने यू्क्रेन पर हमला किया.
* 1926 : बर्लिन संधि पर हस्ताक्षर.
* 1954 : ऑस्ट्रेलिया और सोवियत संघ ने राजनयिक संबंध समाप्त किये.
* 1960 : दक्षिण पर्सिया में आये भयंकर भूकंप से 500 लोगों की मौत.
* 1962 : एमआईटी ने पहली बार सेटेलाइट द्वारा टीवी सिग्नल भेजा.
* 1970 : चीन का पहला उपग्रह डांग फांग हांग लांच किया गया.
* 1973 : भारत रत्न से अलंकृत मास्टर ब्लास्टर सचिन रमेश तेंदुलकर का मुंबई में जन्म.
* 1974 : प्रसिद्ध हिन्दी कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का निधन.
* 1998 : क्लोन भेड़ डोली ने एक स्वस्थ मेमने बॉनी को जन्म दिया.
* 2007 : हमास ने इस्रायल पर हमला कर युद्ध विराम तोड़ा.
* 2011 : आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का निधन.
* 2013 : ढाका में एक बिल्डिंग गिरने से 1129 लोगों की मौत और 2500 से ज्यादा घायल.