कल होगी ‘ अटल न्यू इंडिया चैलेंज ” की शुरुआत, अनूठे विचारों को मिलेगा अनुदान
नयी दिल्ली : देश में नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने के इरादे से नीति आयोग के तहत चलाये जा रहे अटल इनोवेशन मिशन ( एआईएम ) में कल ‘ अटल न्यू इंडिया चैलेंज ‘ की शुरूआत की जायेगी. इसमें मिलने वाले उम्दा विचारों को एक करोड़ रुपये तक का अनुदान तथा संरक्षण उपलब्ध कराया जायेगा. यहां […]
नयी दिल्ली : देश में नवप्रवर्तन को बढ़ावा देने के इरादे से नीति आयोग के तहत चलाये जा रहे अटल इनोवेशन मिशन ( एआईएम ) में कल ‘ अटल न्यू इंडिया चैलेंज ‘ की शुरूआत की जायेगी. इसमें मिलने वाले उम्दा विचारों को एक करोड़ रुपये तक का अनुदान तथा संरक्षण उपलब्ध कराया जायेगा. यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार पांच मंत्रालयों के साथ मिलकर अटल न्यू इंडिया चैलेंज को चलाया जाएगा.
इसके तहत बाजार के लिए तैयार उत्पादों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के जरिये डिजाइन करने को लेकर एआईएम संभावित नवप्रवर्तनकर्ताओं ( एमएसएमई ) स्टार्टअप को आमंत्रित किया जाएगा. इसके लिए जलवायु अनुकूल स्मार्ट खेती, स्मार्ट परिवहन , कचरा प्रबंधन जैसे 17 क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है जिस पर जोर दिया जाएगा. बयान के अनुसार जिन आवेदकर्ताओं में क्षमता , मकसद तथा प्रौद्योगिकी के जरिये उत्पादों के विकास की संभावना देखने को मिलेगी , उन्हें एक करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा.
साथ ही उन्हें संरक्षण और जरूरत के अनुसार अन्य समर्थन भी उपलब्ध कराया जाएगा. कार्यक्रम में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार , परिवहन मंत्री नितिन गडकरी , कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह , आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ( सीईओ ) अमिताभ कांत शामिल होंगे.