नयी दिल्ली : डोकलाम विवाद के बाद भारत और चीन के बीच निलंबित द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास साल के आखिर में बहाल होने की संभावना है. सरकारी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि दोनों देश सैन्य अभ्यास बहाल करना चाहते हैं क्योंकि यह दोनों थल सेनाओं के बीच विश्वास कायम करने का काम करेगा. उन्होंने बताया कि दोनों देशों की थल सेनाओं के बीच सैन्य अभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ चीन में अगले चार-पांच महीनों के अंदर होगी. इस बारे में जल्द ही एक घोषणा होने की संभावना है. समझा जाता है कि सालाना अभ्यास बहाल करने के मुद्दे का जिक्र मंगलवारको बीजिंग में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके चीनी समकक्ष जनरल वेई फेंग के बीच हुई वार्ता के दौरान हुआ. गौरतलब है कि सीतारमण शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में शरीक होने के लिए बीजिंग गयी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के दौरे के दौरान शुक्रवार को चीनी शहर वुहान की यात्रा करेंगे. वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक अनौपचारिक बैठक करेंगे, जिसे दोनों देशों के बीच परस्पर विश्वास कायम करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. चीनी उप विदेश मंत्री कोंग शुआनयू ने कहा कि दोनों नेता लंबित मुद्दों का हल करने के लिए अहम आमराय बनाने की कोशिश करेंगे और वुहान में अपनी वार्ता के दौरान परस्पर विश्वास बनायेंगे. डोकलाम में भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले साल 16 जून से 73 दिनों तक गतिरोध चला था.