पिछले लोस चुनाव में भी हुई थी 16 मई को मतगणना

भोपाल : यह महज संयोग होगा कि वर्ष 2009 की तरह वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की मतगणना की तिथि एक ही अर्थात 16 मई रहेगी. म.प्र में वर्ष 2009 में दो चरण क्रमश: 23 अप्रैल एवं 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जबकि इस बार तीन चरण क्रमश: 10 अप्रैल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 12:50 PM

भोपाल : यह महज संयोग होगा कि वर्ष 2009 की तरह वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव की मतगणना की तिथि एक ही अर्थात 16 मई रहेगी. म.प्र में वर्ष 2009 में दो चरण क्रमश: 23 अप्रैल एवं 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जबकि इस बार तीन चरण क्रमश: 10 अप्रैल, 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को मतदान हुआ. वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव की मतगणना 13 मई को हुई थी. उस समय प्रदेश में 5 एवं 10 मई को दो चरण में निर्वाचन हुआ था.

अविभाजित मध्यप्रदेश में लोकसभा सीटों की संख्या 40 थीं. अविभाजित मध्यप्रदेश के पिछले तीन लोकसभा चुनाव पर गौर किया जाए तो वर्ष 1996 में मतदान 2 एवं 7 मई और मतगणना 9 मई, वर्ष 1998 में मतदान 22 एवं 28 फरवरी और मतगणना 2 मार्च तथा वर्ष 1999 में मतदान 11, 18 एवं 25 सितंबर को तथा मतगणना 6 अक्टूबर को हुई थी.

Next Article

Exit mobile version