आचार संहिता उल्लंघन का आकड़ा चुनाव आयोग के पास नहीं
मुंबई: भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के पास पिछले तीन लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जुडे मामलों का रिकार्ड या आंकडा उपलब्ध नहीं है. मुम्बई स्थित आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने सूचना के अधिकार कानून के तहत इस आशय की जानकारी मांगी थी.उन्होंने जानना चाहा था कि चुनाव आयोग ने […]
मुंबई: भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के पास पिछले तीन लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जुडे मामलों का रिकार्ड या आंकडा उपलब्ध नहीं है.
मुम्बई स्थित आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने सूचना के अधिकार कानून के तहत इस आशय की जानकारी मांगी थी.उन्होंने जानना चाहा था कि चुनाव आयोग ने इस अवधि में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में न्यूनतम और अधिकतम क्या कार्रवाई की.
चुनाव आयोग के सचिव ए के पाठक ने आरटीआई के तहत बताया, ‘‘ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जुडे मामलों की स्थिति के बारे में चुनाव आयोग कोई आंकडा या रिकार्ड नहीं रखता है.’’ अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई के बारे में आयोग के लिए कोई मानक नीति या कानूनी प्रावधान का उल्लेख नहीं है. पाठक ने कहा कि किसी उल्लंघन के मामले में निर्णय करने के लिए विशिष्ट समय सीमा का उल्लेख नहीं है और प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाती है.