16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक चुनाव: बोले पीएम मोदी- हम जनता को गुमराह करके चुनाव नहीं जीतना चाहते

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी कनार्टक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों से बातचीत की. कनार्टक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे. पीएम मोदी ने ‘नरेंद्र मोदी एप’ के जरिए सभी उम्मीदवारों, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से बात की. […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी कनार्टक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों से बातचीत की. कनार्टक की 224 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे. पीएम मोदी ने ‘नरेंद्र मोदी एप’ के जरिए सभी उम्मीदवारों, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से बात की. उन्होंने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर, संगठन की ताकत के आधार पर और जतना के विश्वास को जीतकर चुनाव में जीत दर्ज करना चाहते हैं. जनता को गुमराह करके चुनाव जीतना हमारा लक्ष्‍य नहीं है.

बातचीत के क्रम में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि भारतीय राजनीति के कल्चर की मुख्यधारा कांग्रेस के कुकर्मों और कांग्रेस के पाप से जुड़ी हुई है. जबतक देश को कांग्रेसी कल्चर से मुक्त नहीं करवा लेंगे तब तक देश की राजनीति का शुद्धिकरण हो पाना मुश्‍किल है, जिन लोगों के अपनी पूरी राजनीति जाति, पंत और समुदाय के आधार पर की हो उन्हें विकास की राजनीति से कोई मतलब नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि यूपीए के अंतिम 4 वर्ष के कार्यकाल में कर्नाटक को हाईवे निर्माण के लिए 8,700 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये थे जबकि हमारे चार साल के कार्यकाल में कर्नाटक को 27,000 करोड़ रुपये दिये गये.

यहां चर्चा कर दें कि कनार्टक में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस, विपक्षी भाजपा तथा जनता दल (सेकुलर) के बीच है. चुनाव के बाद मतगणना 15 मई को होनी है. पीएम मोदी भाजपा को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य में 15 जनसभाओं को संबोधित कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत एक मई को उडुपी से होगी.

गौर हो कि मोदी ने हाल ही में ‘नरेंद्र मोदी एप’ के माध्यम से पार्टी के सांसदों और विधायकों से संवाद स्थापित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें