मतगणना से पहले वाराणसी पहुंचें अरविंद केजरीवाल

वाराणसी: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल मतगणना से पहले ही वाराणसी पहुंच रहे हैं.यहां आप की मीडिया समन्वयक प्रेरणा प्रसाद ने बताया कि केजरीवाल नई दिल्ली से हवाई मार्ग से यहां पहुंचेंगे और वह पहाडिया इलाके में स्थित मतगणना केंद्र का भी दौरा करेंगे. केजरीवाल यहां मोदी के खिलाफ चुनाव लड रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 5:46 PM

वाराणसी: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल मतगणना से पहले ही वाराणसी पहुंच रहे हैं.यहां आप की मीडिया समन्वयक प्रेरणा प्रसाद ने बताया कि केजरीवाल नई दिल्ली से हवाई मार्ग से यहां पहुंचेंगे और वह पहाडिया इलाके में स्थित मतगणना केंद्र का भी दौरा करेंगे.

केजरीवाल यहां मोदी के खिलाफ चुनाव लड रहे हैं. वह पिछले साल दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन को इस बार से दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं. चुनाव बाद सर्वेक्षणों में भाजपा के सबसे बडे दल के रुप में उभरकर सामने आने की संभावना जताई गई है.प्रेरणा प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल वाराणसी में मतदान से कुछ दिन पहले चले गए थे क्योंकि उन्होंने विपाषना में शामिल होना था, लेकिन वह आज वाराणसी पहुंच रहे हैं.

वाराणसी लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रभारी नवरतन राठी ने कहा कि मोदी के यहां 17 मई को पहुंचने की उम्मीद है और उनके चुनाव प्रभारी अशोक धवन कल मतगणना केंद्र पर मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version