सर्च किया India”s first PM, तो गूगल ने दिखाया पीएम मोदी का फोटो !
यदि आप देश के पहले प्रधानमंत्री का नाम गूगल से पूछेंगे तो आप चौंक सकते हैं.“India first PM” सर्च करने पर नाम तो जवाहरलाल नेहरू का होगा लेकिन तसवीर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिखता है. हालांकि यह पता लगाना मुश्किल है कि कब से गूगल पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जगह नरेंद्र मोदी […]
यदि आप देश के पहले प्रधानमंत्री का नाम गूगल से पूछेंगे तो आप चौंक सकते हैं.“India first PM” सर्च करने पर नाम तो जवाहरलाल नेहरू का होगा लेकिन तसवीर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिखता है. हालांकि यह पता लगाना मुश्किल है कि कब से गूगल पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जगह नरेंद्र मोदी की तसवीर परिणाम में दे रहा है.
दरअसल आज किसी ने गूगल पर “India’s first PM” टाइप कर सर्च किया तो पेज पर सबसे पहले नाम तो पंडित जवाहर लाल नेहरू का आ रहा है लेकिन फोटो भारत के वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी की आ रही है. हालांकि नीचे जो बातें आ रही हैं वह भी पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में ही आ रही हैं. हालांकि ऐसा कब से हो रहा है इसके बारे में नहीं पता है, लेकिन सोशल मीडिया पर अचानक ही 25 अप्रैल को लोग इसे सर्च करने लगे.
किसी एक शख्स ने रिजल्ट पेज का स्क्रीनशॉट लिया और इसे ट्वीट कर दिया. जिसके बाद इसी तरह के ट्वीट दूसरे लोग भी करने लगे. सभी लोग स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर करके पूछ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. इसके साथ ही सब सवाल भी कर रहे हैं कि ऐसा क्यों? कुछ यूजर्स ने गूगल को टैग किया है तो कुछ ने वर्ल्ड वाइड वेब की साजिश करार दिया है. यूजर ने ट्वीट किया कि गूगल सर्च में ऐसे ही “India’s first pm” टाइप किया तो रिजल्ट ये आया. गूगल भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जगह नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखा रहा है. यह गूगल की बहुत बड़ी गलती है.