नेपालियों ने की भारतीय जमीन पर कब्जे की कोशिश, हुई झड़प

संपूर्णानगर (लखीमपुर) : भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली नागरिकों ने गुरुवार फिर से भारतीय जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जिसके बाद हल्की झड़प भी हुई. हालांकि एसएसबी ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. यहां चर्चा कर दें कि लगभग एक साल पहले बसही में भी नेपाली नागरिकों ने इस तरह की कोशिश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 9:32 AM

संपूर्णानगर (लखीमपुर) : भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली नागरिकों ने गुरुवार फिर से भारतीय जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जिसके बाद हल्की झड़प भी हुई. हालांकि एसएसबी ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. यहां चर्चा कर दें कि लगभग एक साल पहले बसही में भी नेपाली नागरिकों ने इस तरह की कोशिश की थी.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय पिलर नंबर 198 कैमा ब्रिज के पास नेपाली नागरिकों ने भारतीय जमीन में इलेक्ट्रॉनिक तार से फेंसिंग कराना शुरू किया. ऐसा होता देख वहां पर मौजूद एसएसबी की घोला बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) के जवानों व अधिकारियों ने उनको रोका, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.

विवाद होता देख धीरे-धीरे सैकड़ों नेपाली नागरिक वहां पहुंच गये और मामला गरमाता गया. इसको देखते हुए मौके पर मौजूद एसएसबी के लोगों ने अपने आला अधिकारियों को खबर दी. आनन-फानन में गदानिया मुख्यालय से कमांडेंट व डिप्टी कमांडेंट मुख्यालय में मौजूद जवानों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही उन्होंने एसडीएम व थाने को भी सूचना दी.

सूचना पाते ही हल्का इंचार्ज घटना स्थल पर फौरन पहुंचे. एसएसबी के कमांडेंट ने मौके की नजाकत को देखते हुए नेपाली नागरिकों समझाया की विवाद से कोई लाभ होने वाला नहीं है. सर्वे की टीम अपने काम में जुटी है. जल्द ही सर्वे हो जाएगा, जिससे सही तरीके से पता चल जाएगा कि ये जमीन भारत की है या फिर नेपाल की. जब तक सर्वे नहीं होता है, तब तक आप या हम कोई भी कब्जा करने का प्रयास न करें.

नेपाली नागरिकों को समझाने में एसएसबी के अधिकारियों का काफी दिक्कत हुई. आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर समय-समय पर विवाद देखने को मिलता है.

Next Article

Exit mobile version