कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, पांच साल में एक करोड़ नौकरियों का वादा
मैंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को घोषणापत्र जारी किया जिसमें फिर से सत्ता में आने पर अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरियों का सृजन करने और सिंचाई पर 1. 25 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने […]
मैंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को घोषणापत्र जारी किया जिसमें फिर से सत्ता में आने पर अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरियों का सृजन करने और सिंचाई पर 1. 25 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने इस घोषणापत्र को ‘ कर्नाटक की जनता की आवाज ‘ करार दिया और कहा कि इसे तीन या चार लोगों ने बंद कमरे में बैठकर तैयार नहीं किया है. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा कि उसका घोषणापत्र कर्नाटक के लोगों के लिए नहीं होगा और उसमें आरएसएस के विचार की झलक होगी.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा , यह ( घोषणापत्र) कर्नाटक के लोगों के ‘ मन की बात ‘ करता है. इसमें वह खास वादे हैं जिन्हें पूरा करने की हम मंशा रखते हैं. इसमें अगले पांच वर्ष में एक करोड़ नयी नौकरियों के सृजन का वादा भी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि सिद्धरमैया सरकार ने अपने 95 फीसदी वादे पूर किए है.
घोषणापत्र में कहा गया है कि फिर से सत्ता में आने पर कांग्रेस राज्य में ‘ कृषि कोरिडोर ‘ बनाएगी जिससे कृषि एवं उससे संबंधित क्षेत्रों में विकास के लिए अवसर पैदा होंगे.‘ कुपोषण मुक्त कर्नाटक ‘ का वादा करते हुए कहा है कि सभी को स्वास्थ्य सेवा का अधिकार दिया जाएगा.
इसमें वादा किया गया है कि हर साल 15-20 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा और सरकार में महिलाओं के रोजगार के स्तर को 50 फीसदी तक पहुंचाया जाएगा. कर्नाटक में 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को मतगणना होगी.