23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल के अंत तक हर प्रखंड में होगा कम – से – कम एक ITI : धर्मेंद्र प्रधान

नयी दिल्ली : केंद्रीय कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि इस साल के अंत तक देश के हर प्रखंड में कम से कम एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आईटीआई ) होगा. प्रधान ने कौशल विकास एवं उद्यमिता पर राज्य मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा , ‘‘ हमारा लक्ष्य है कि 2018 […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि इस साल के अंत तक देश के हर प्रखंड में कम से कम एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आईटीआई ) होगा. प्रधान ने कौशल विकास एवं उद्यमिता पर राज्य मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा , ‘‘ हमारा लक्ष्य है कि 2018 के अंत तक देश के हर प्रखंड में कम से कम एक आईटीआई हो तथा कौशल संस्थानों को नयी पीढ़ी के कौशल योग्य बनाया जाए ताकि वे बाजार के लिए प्रासंगिक हो सकें.

‘ मंत्री ने इस मौके पर राज्यों के स्तर पर कौशल विकास की संस्थागत प्रणाली को मजबूत करने तथा अधिक दक्ष ढांचा लाने की जरूरत पर बल देते हुए कई मुहिमों की शुरुआत की. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस , वर्चुअल रियलिटी , रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन , इंटरनेट ऑफ थिंग्स , रोबोटिक्स , बिग डेटा एनालिटिक्स और 3 डी प्रिंटिंग जैसे उभरते क्षेत्रों में कौशल को बढ़ावा देने के हेतु युवाओं के लिए कई नये आईटीआई पाठ्यक्रम भी शुरू किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें