16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयललिता को पूर्ण बहुमत,केरल में भाजपा का खाता भी नहीं खुला

16 वीं लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गये हैं. देश के प्राय: सभी सीटों में भाजपा गठबंधन की जीत हुई. तमिलनाडु में मुख्‍यमंत्री जयललिता की पार्टी एआइएडीएमके को 39 में से 38 सीटों पर और भाजपा ने केवल एक सीट पर जीत दर्ज की. इस तरह से जयललिता को तमिलनाडु में पूर्ण बहुमत मिल […]

16 वीं लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गये हैं. देश के प्राय: सभी सीटों में भाजपा गठबंधन की जीत हुई. तमिलनाडु में मुख्‍यमंत्री जयललिता की पार्टी एआइएडीएमके को 39 में से 38 सीटों पर और भाजपा ने केवल एक सीट पर जीत दर्ज की. इस तरह से जयललिता को तमिलनाडु में पूर्ण बहुमत मिल गयी है.

देश भर में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भाजपा एक बार फिर केरल में खाता खोलने में नाकाम रही. भाजपा के वरिष्ठ नेता ओ. राजगोपाल ने तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार शशि थरुर को कडी टक्कर दी पर वह जीत हासिल कर पाने में नाकाम रहे.

राजगोपाल मतगणना के शुरुआती चरणों में आगे चल रहे थे पर बाद में वह पीछे हो गए और आखिरकार उन्हें थरुर के हाथों 13,000 से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा. एलडीएफ उम्मीदवार बेनेट अब्राहम (भाकपा) तिरुवनंतपुरम सीट पर तीसरे स्थान पर रहे.

कांग्रेस पार्टी ने केरल में सबसे बड़ी पार्टी के रुप में सामने आयी है. कुल 20 सीटों में से कांग्रेस ने 10 पर जीत दर्ज की है. वहीं सीपीआइएम ने 5 और आइएमएल ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की. केंद्र शासित प्रदेश में भी भाजपा का प्रदर्शन अच्‍छा रहा. भाजपा ने केंद्र शासित प्रदेश में चंड़ीगढ़, अंडमान-निकोबार,दमन और दीव और दादर और नगर हवेली में जीत दर्ज की.

* तेलंगाना में टीआरएस को 20 सीटें मिलीं, कांग्रेस 6

टीआरएस ने तेलंगाना में विधानसभा की 20 सीटों पर जीत हासिल की है तो कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं. तेलंगाना क्षेत्र में विधानसभा की 119 सीटें हैं. टीआरएस 44 स्थानों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर आगे है.

टीआरएस की ओर से जीतने वाले उम्मीदवारों में के ताराका रमा राव शामिल हैं जो करीमनगर की सिसिला सीट पर जीते हैं. मेडक में टीआरएस के पद्म देवेंद्र रेड्डी ने अभिनेत्री विजयाशांति को 39,000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया.

राज्‍य BJP CONG DMK AIDMK OTHER
तमिलनाडु- 39 1 38
केरल- 20 —– 10 CPI(M)-5 IUML (2) & 0THER (3)
गोवा- 2 2 —– —- —- —–
आंध्रप्रदेश- 42 3 YSR con-7 TRS-11 TDP-12 1
तेलंगाना- 6 TRS-20
उड़ीसा- 21 BJD-15

केंद्र शासित प्रदेश- 6

राज्‍य चंडीगढ़ अंडमान-निकोबार लक्षद्वीप दमन और दीव दादरा और नगर पुडुचेरी
पार्टी BJP(WON) BJP(WON) NCP(WON) BJP(WON) BJP(WON) AINRC(WON)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें