14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मन की बात” में बोले पीएम मोदी- पैगंबर मोहम्मद साहब को किसी भी बात का अहंकार नहीं था

रविवार यानी अप्रैल के आखिरी रविवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से रेडियो के माध्यम से ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी के मन की बात का यह 43वां संस्करण था. रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी अपने विचार देश की जनता से साझा किया और कई […]

रविवार यानी अप्रैल के आखिरी रविवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से रेडियो के माध्यम से ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी के मन की बात का यह 43वां संस्करण था. रेडियो पर प्रसारित होने वाले अपने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी अपने विचार देश की जनता से साझा किया और कई विषयों पर बात की जिसे हम क्रमवार आपके सामने रख रहे हैं…

-पीएम मोदी ने कहा -हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत सहित दुनिया के 71 देशों ने हिस्सा लिया. हमारे खिलाडियों ने देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. ये सफ़लता हर भारतीय को गर्व दिलाती है. मैच समाप्त होने के बाद जब पदक के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए athlete वहां पदक के साथ तिरंगा झंडा लपेटे खड़े होते हैं, राष्ट्रगान की धुन बजती है. ऐसे समय में मन गौरव और उमंग से भरा होता है.

-पीएम मोदी ने कहा कि भावों को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द भी कम पड़ जाए. मैंने इन खिलाड़ियों से जो सुना, आपको सुनाना चाहता हूं. इसके बाद खिलाडियों से जुड़े पीएम मोदी…

-पीएम मोदी ने कहा- भारत को सबसे ज़्यादा medal shooting में मिले. 15 वर्षीय भारतीय shooter अनीश भानवाला Commonwealth Games में भारत की तरफ से Gold medal जीतने वाले youngest खिलाड़ी बने. Badminton का final मुकाबला भारत की ही दो खिलाड़ियों साइना नेहवाल और पी.वी. सिन्धु के बीच हुआ. सभी उत्साहित थे कि दोनों medal भारत को ही मिलेंगे. पूरे देश ने देखा, मुझे भी देख करके बहुत अच्छा लगा.

-कॉमनवेल्थ गेम्स पर ‘मन की बात’ में पीएम मोदी: गेम्स में भाग लेने वाले ऐथलीट्स, देश के अलग-अलग भागों से, छोटे-छोटे शहरों से आए हैं. अनेक बाधाओं, परेशानियों को पार करके यहां तक पहुंचे हैं.

-पीएम मोदी ने कहा -पिछले महीने ‘मन की बात’ के दौरान मैंने देशवासियों से फिट इंडिया का आह्वान किया और सभी को निमंत्रण दिया कि आइये! फिट इंडिया से जुड़िये. मुझे बहुत खुशी हुई कि लोग बड़े उत्साह के साथ इसके साथ जुड़ रहे हैं. अक्षय कुमार ने फिट रहने के लिए विडियो शेयर किया. सम्पूर्ण शारीरिक विकास और मानसिक संतुलन के लिए योग का क्या उपयोग है, अब हिन्दुस्तान को दुनिया में बताना नहीं पड़ता. योग करते हुए मेरा animated video इन दिनों काफ़ी प्रचलित हो रहा है. Animation वालों को मैं इसके लिए बधाई देता हूं.

-पीएम मोदी ने कहा कि एक विशेष internship के लिए मैं आज आपसे आग्रह कर रहा हूं. भारत सरकार के तीन मंत्रालय Sports, HRD हो, Drinking Water का Department हो – सरकार के तीन-चार मंत्रालय ने मिलकर के एक ‘Swachh Bharat Summer Internship 2018’ launch किया है. हमें दूरदर्शन पर ‘गुड न्यूज इंडिया’ जरूर देखना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि मैं छात्रों, छात्राओं और नौज़वानों को फिर एक बार निमंत्रण देता हूं कि internship के लिए आप इसका लाभ उठाएं.

-पीएम मोदी ने कहा – जो एक सकारात्मक ऊर्जा को लेकर समाज में कुछ-न-कुछ कर गुज़रने का इरादा रखते हैं, उन सभी के लिए ये एक अवसर है और इससे स्वच्छता को भी बल मिलेगा.

-पीएम मोदी ने कहा – मैंने पिछले दिनों देखा दिल्ली के युवाओं के समूह ने street child को और झुग्गियों में रहने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए एक बड़ा अभियान छेड़ दिया है. उत्तराखंड के बागेश्वर में मुख्य रूप से मंडवा, चौलाई, मक्का या जौ की फसल होती है, कपकोट के किसानों ने इन फसलों को सीधे बाज़ार में बेचकर घाटा सहने के बजाये मूल्य वृद्धि का रास्ता अपनाया.

-जल संरक्षण पर बालते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में अडालज और पाटन की रानी की बावड़ी जो एक #UNESCO World Heritage site है, इनकी भव्यता देखते ही बनती है; एक प्रकार से बावड़ियाँ जल मंदिर ही तो हैं. केरल में कुट्टूमपेरूर , नदी पर 7,000 मनरेगा के काम करने वाले लोगों ने 70 दिनों तक कड़ी मेहनत करके उस नदी को पुनर्जीवित कर दिया. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की जिम्मेदारी सामाजिक जिम्मेदारी होनी चाहिए.

-पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परग़ना ज़िले के देवीतोला गांव के आयन कुमार बनर्जी ने MyGov पर अपने comment में रबीन्द्रनाथ टैगोर का जिक्र किया जिसपर पीएम मोदी ने कहा कि रबीन्द्रनाथ- एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व थे, बहुआयामी व्यक्तित्व थे, लेकिन उनके भीतर एक शिक्षक हर पल अनुभव कर सकते हैं.

-मैं सभी देशवासियों को रमज़ान के पवित्र महीने की शुभकामनाएं देता हूँ और मुझे आशा है यह अवसर लोगों को शांति और सदभावना के उनके संदेशों पर चलने की प्रेरणा देगा. पीएम मोदी ने कहा कि एक बार एक इंसान ने पैगम्बर साहब से पूछा- “इस्लाम में कौन सा कार्य सबसे अच्छा है?” पैगम्बर साहब ने कहा – “किसी गरीब और ज़रूरतमंद को खिलाना और सभी से सदभाव से मिलना, चाहे आप उन्हें जानते हो या न जानते हो”. पीएम मोदी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब को किसी भी बात का अहंकार नहीं था.

-पीएम मोदी ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष दिवस है. हमें गर्व होना चाहिए कि भारत करुणा, सेवा और त्याग की शक्ति दिखाने वाले महामानव भगवान बुद्ध की धरती है. भगवान बुद्ध समानता, शांति, सदभाव और भाईचारे की प्रेरणा शक्ति है.

-पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से दलित हो, पीड़ित हो, शोषित हो, वंचित हो हाशिये पर खड़े करोड़ों लोगों को सशक्त बनाया. करुणा का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता. समूचे एशिया में भगवान बुद्ध की शिक्षाएं हमें विरासत में मिली हैं. यही कारण है कि हम बुद्धिष्‍ठ टूरिज्म के लिए Infrastructure विकसित कर रहे हैं, जो दक्षिण-पूर्वी एशिया के महत्वपूर्ण स्थानों को, भारत के खास बौद्ध स्थलों के साथ जोड़ता है. आज विश्व में हर जगह टकराव और मानवीय पीड़ा देखने को मिलती है. भगवान बुद्ध की शिक्षा घृणा को दया से मिटाने की राह दिखाती है. अब आप सोचते रहे होंगे कि smiling Buddha और भारत की सैन्य-शक्ति के बीच क्या संबंध है? तो इसने पूरे विश्व को दिखाया कि भारत की भूमि महान वैज्ञनिकों की भूमि है और एक मज़बूत नेतृत्व के साथ भारत नित नए मुकाम और ऊंचाइयों को हासिल कर सकता है. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मंत्र दिया था – “जय-जवान जय-किसान, जय-विज्ञान”.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें