इतिहास में आज का दिन : 29 अप्रैल को ही रखी गई थी लाल किले की नींव

नयी दिल्ली : लाल पत्थर से दिल्ली के बीचों बीच बनी इस इमारत के सामने से गुजरें तो इसकी भव्यता अकसर ध्यान आकर्षित करती है. इसकी मजबूती, बेहतरीन स्थापत्य कला और इसकी बेमिसाल कारीगरी के मुरीद लोगों के लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि लाल किले की नींव आज ही के दिन यानी 29 अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 12:29 PM

नयी दिल्ली : लाल पत्थर से दिल्ली के बीचों बीच बनी इस इमारत के सामने से गुजरें तो इसकी भव्यता अकसर ध्यान आकर्षित करती है. इसकी मजबूती, बेहतरीन स्थापत्य कला और इसकी बेमिसाल कारीगरी के मुरीद लोगों के लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि लाल किले की नींव आज ही के दिन यानी 29 अप्रैल को रखी गयी थी. साल का 119वां दिन यानी 29 अप्रैल इतिहास में कई और प्रमुख घटनाओं का गवाह रहा है. ऐसी ही कुछ घटनाओं का क्रमवार ब्यौरा इस प्रकार है :

1236 : दिल्ली सल्तनत में गुलाम वंश के एक प्रमुख शासक इल्तुतमिश का निधन.

1661 : चीन के मिंग वंश ने ताइवान पर कब्जा किया.

1639 : दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गयी.

1813 : अमेरिका में जेएफ हम्मेल ने रबर का पेटेंट कराया.

1848 : सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म.

1930 : ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेलीफोन सेवा की शुरूआत.

1939 : नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया.

1945 : जापान की सेना ने रंगून छोड़ा.

1978 : अफगानिस्तान के विद्रोही गुट ने सत्ता हासिल की. काबुल रेडियो पर घोषणा की गयी कि उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वायुसेनाध्यक्ष लड़ाई में मारे गये हैं.

1991 : बांग्लादेश के चटगांव में आये एक चक्रवाती तूफान में एक लाख 38 हजार लोग मारे गये और दस लाख लोग बेघर हो गये.

1992 : अमरीका के लॉस एंजिलिस में दंगे भड़के.

1993 : पहली बार बकिंघम पैलेस को आम जनता के लिए खोला गया जिसे देखने के लिए आठ पाउंड का टिकट लगा.

2005 : सीरिया ने लेबनान से अपनी सेना को वापस बुलाया.

2011 : लंदन के ऐतिहासिक चर्च वेस्टमिन्स्टर एबे में ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस विलियम और केट मिडलटन का विवाह हुआ.

Next Article

Exit mobile version