कर्नाटक चुनाव के बाद कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाएंगे राहुल गांधी

नयी दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव के बाद दस – पंद्रह दिनों के लिए कैलाश – मानसरोवर के प्रवास पर रहेंगे. माना जा रहा है कि कल विमान में आयी गड़बड़ी को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है. राहुल गांधी ने छुट्टी में जाने की बात आज दिल्ली के रामलीला मैदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 4:40 PM
नयी दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक चुनाव के बाद दस – पंद्रह दिनों के लिए कैलाश – मानसरोवर के प्रवास पर रहेंगे. माना जा रहा है कि कल विमान में आयी गड़बड़ी को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है. राहुल गांधी ने छुट्टी में जाने की बात आज दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली के दौरान कही. बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी ने आज जनाक्रोश रैली का आयोजन किया था. इस रैली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद थे.
दरअसल आज जनाक्रोश रैली में अपने भाषण के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. भाषण पूरा करने के बाद वे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बगल की कुर्सी में बैठ गये. थोड़ी देर बाद वापस उठे और माइक पकड़कर अचानक बोलना शुरू कर दिया. राहुल गांधीको अचानक वापस आते देख कांग्रेस कार्यकर्ता भी चौंक गये. दोबारा माइक संभालते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप कांग्रेस के कार्यकर्ता हो, मैं आपको रिपोर्ट करता हूं तो मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं. मैंने पहले सोचा था कि बोलूंगा नहीं फिर सोचा परिवार के लोग हैं तो बोल देता हूं.’
अपने दिल की बात बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2-3 दिन पहले हम कर्नाटक जा रहे थे, हम हवाई जहाज में थे और अचानक हवाई जहाज 8 हजार फुट नीचे आ गया. मैंने सोचा, गाड़ी गई… तभी मेरे दिमाग में आया कि मैं कैलास मानसरोवर की यात्रा करूंगा. आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान है. उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक के चुनाव के बाद मुझे आपसे (कार्यकर्ताओं से) 10-15 दिन की छुट्टी चाहिए ताकि मैं कैलास मानसरोवर जा सकूं.’
छुट्टियों में बार – बार जाने को लेकर राहुल की होती है आलोचना
बजट सत्र शुरू होने के पहले राहुल गांधी 56 दिनों की छुट्टी में विदेश चले गये थे. बजट सत्र शुरू होने के पहले ही राहुल के छुट्टी पर जाने पर विपक्षी पार्टियों खासकर भाजपा ने सवाल खड़े किए थे. इससे पहले भी वे छुट्टियों पर जाते रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी गंभीर किस्म के राजनेता नहीं है. उन्हें छुट्टी ज्यादा पसंद है. वहीं कई राजनीतिक विश्लेषक इसे सॉफ्ट हिंदुत्व के रूप में देखना चाह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version