20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर के नये डिप्टी सीएम कवीन्द्र गुप्ता कौन हैं?

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी के गठबंधन की सरकार में कल देर रात बड़ी फेरबदल की घोषणा हुई. कठुआ मामले से पैदा विवाद के बाद जम्मू कश्मीर में भाजपा के सभी मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की थी. वहीं डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने भी कल देर रात इस्तीफा दे दिया. निर्मल सिंह […]

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी के गठबंधन की सरकार में कल देर रात बड़ी फेरबदल की घोषणा हुई. कठुआ मामले से पैदा विवाद के बाद जम्मू कश्मीर में भाजपा के सभी मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की थी. वहीं डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने भी कल देर रात इस्तीफा दे दिया. निर्मल सिंह के जगह पर कवीन्द्र गुप्ता नये डिप्टी सीएम होंगे. कवीन्द्र गुप्ता जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष भी हैं.

इसे भी पढ़ें,जम्मू कश्मीर कैबिनेट का विस्तार आज, निर्मल सिंह का इस्तीफा, कवींद्र बनेंगे डिप्टी सीएम

भाजपा के ज्यादातर मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की थी. खबर यह है कि कई मंत्री हटाये भी जा सकते हैं.नये मंत्रियों में ज्यादातर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह के करीबी लोग शामिल हो सकते हैं. कवीन्द्र गुप्ता के अलावा जिन अन्य नये मंत्रियों का नाम सामने आ रहा है. उनमें राजीव जसरोतिया ( कठुआ), डा डीके मान्याल ( संबा ), शक्ति परिहार ( डोडा) और रविन्द्र रैना शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक पिछले कई महीनों सेकेंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से डिप्टी सीएम निर्मल सिंह से बातचीत नहीं हो रही थी.

कौन हैं कविन्द्र गुप्ता

कवीन्द्र गुप्ता जम्मू में गांधीनगर विधानसभा से विधायक है. मात्र 13 साल की उम्र से कवीन्द्र गुप्ता आरएसएस से जुड़ गये थे. आपातकाल के दौरान उन्हें 13 महीनों के लिए जेल जाना पड़ा. गुरूदासपुर जेल में 13 महीने रहने के बाद वे बाहर आये.1978 -1979 के बीच कवीन्द्र गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रहे. 1993 – 1958 के बीच कविन्द्र गुप्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष का पद संभाला.
विधायक बनने से पहले कवीन्द्र गुप्ता ने जम्मू में लगातार तीन कार्यकाल तक मेयर रहे, जो अपने आप में रिकार्ड रहा. पद संभालने से पूर्व उन्होंने मीडिया को बताया कि रासना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की कोशिश करूंगा. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी के मंत्री सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें