जम्मू कश्मीर कैबिनेट में पांच नये चेहरे, राम माधव बोले – यह कठुआ कांड का असर नहीं

जम्मू कश्मीर में भाजपा के कवींद्र गुप्ता, सतपाल शर्मा,शक्ति राम और पीडीपी के मोहम्मद खलील बांद और अशरफ मीर ने मंत्री के रूप में शपथ ली. जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार में कैबिनेट फेरबदल किया गया है. भाजपा के नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली. निर्मल सिंह की जगह कवींद्र गुप्ता अब जम्मू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 12:32 PM

जम्मू कश्मीर में भाजपा के कवींद्र गुप्ता, सतपाल शर्मा,शक्ति राम और पीडीपी के मोहम्मद खलील बांद और अशरफ मीर ने मंत्री के रूप में शपथ ली.

जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार में कैबिनेट फेरबदल किया गया है. भाजपा के नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली. निर्मल सिंह की जगह कवींद्र गुप्ता अब जम्मू – कश्मीर के नये डिप्टी सीएम बन गये हैं. उन्होंने मेहबूबा कैबिनेट के मंत्री के पद के रूप में आज शपथ ली. अब वे कैबिनेट में वरीयता क्रम में मेहबूबा मुफ्ती के बाद दूसरे स्थान पर होंगे.

– सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय पीडीपी अपने पास ही रखेगी.

पढ़ें यह खबर :

जम्मू कश्मीर के नये डिप्टी सीएम कवीन्द्र गुप्ता कौन हैं?

– कुठआ में आठ साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद अभियुक्तों के समर्थन में रैली निकाली गयी थी जिसमें बीजेपी के दो मंत्री लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा शामिल हुए थे. रैली में शामिल होने के बाद बीजेपी और पीडीपी में टकराव बढ़ गया था, जिसके बाद बीजेपी ने अपने इन दो मंत्रियों से जबरन इस्तीफा लिया था.

हालांकि भाजपा महासचिव राम माधव ने बयान दिया है कि जम्मू कश्मीर कैबिनेट का पुनर्गठनकठुआ कांड का असर नहीं है. हमारी सरकार ने तीन साल पूरेकर लिये हैं और हमने तय किया कि हम नये चेहरों को मौका देंगे.

Next Article

Exit mobile version