जम्मू कश्मीर : पूर्व मंत्री लाल सिंह कठुआ कांड की सीबीआइ जांच पर अड़े

जम्मू : जम्मू कश्मीर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह ने आज एक विरोध मार्च निकाल कर कठुआ कांड की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. उन्होंने इस दौरान मीडिया से कहा कि जिस दिन से इस्तीफा हुआ है, मैं सीबीआइ इन्क्वायरी के पीछे पड़ा हूं और यह मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 2:39 PM

जम्मू : जम्मू कश्मीर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह ने आज एक विरोध मार्च निकाल कर कठुआ कांड की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. उन्होंने इस दौरान मीडिया से कहा कि जिस दिन से इस्तीफा हुआ है, मैं सीबीआइ इन्क्वायरी के पीछे पड़ा हूं और यह मैं करवा कर ही छोड़ूंगा.

कठुआ रेप कांड के तूल पकड़ने के बाद चौधरी लाल सिंह को जम्मू कश्मीर कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था. उन पर आरोप लगा था कि वे इस कांड को अंजाम देने वालों का बचाव कर रहे हैं, जबकि वे लगातार इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं. पूर्व में मेहबूबा सरकार में वन मंत्री रहे चौधरी लाल सिंह ने पिछले सप्ताह भी जम्मू कश्मीर में एक विरोध रैली निकाली थी.

चाैधरी का यह बयान आज जम्मू कश्मीर कैबिनेट के विस्तार के बाद आया है. उधर, भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा है कि जम्मू कश्मीर कैबिनेट का पुनर्गठन कठुआ कांड का असर नहीं है, बल्कि सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद नये चेहरों को मौका देने के लिए यह बदलाव किया गया.


पढ़ें यह खबर :

जम्मू कश्मीर कैबिनेट में पांच नये चेहरे, राम माधव बोले – यह कठुआ कांड का असर नहीं

Next Article

Exit mobile version