सिक्किम के पवन चामलिंग ने तोड़ा ज्योति बसु का रिकॉर्ड, बने सबसे लंबे समय तक राज करने वाले CM

गंगटोक: पवन चामलिंग ने किसी राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड माकपा के ज्योति बसु के नाम था. सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 68 वर्षीय संस्थापक अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के रूप में सोमवार को 23 साल चार माह 18 दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 8:01 PM

गंगटोक: पवन चामलिंग ने किसी राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड माकपा के ज्योति बसु के नाम था. सत्तारूढ़ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 68 वर्षीय संस्थापक अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के रूप में सोमवार को 23 साल चार माह 18 दिन पूरे हो गये.

चामलिंग ने 12 दिसंबर, 1994 को पहली बार सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. दक्षिण सिक्किम के यानगांग में 22 सितंबर, 1950 को जन्मे चामलिंग ने मैट्रिक के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. उन्होंने महज 32 वर्ष की आयु में राजनीति में प्रवेश किया था. चामलिंग नरबहादुर भंडारी के मंत्रिमंडल में 1989 से 1992 के बीच उद्योग एवं जनसंपर्क मंत्री रहे.

सिक्किम में लंबे समय की राजनीतिक उथल-पुथल के बाद उन्होंने 1993 में एसडीएफ का गठन किया. चामलिंग ने अपने आधिकारिक आवास मिंटोगंग में संवाददाताओं से कहा, राज्य की जनता मेरी भाग्य नियंता है. अगर वे मुझे विश्राम देना चाहें तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है और अगर वो चाहें कि मैं सिक्किम की सेवा करूं तो मैं ऐसा करना जारी रखूंगा. मेरा कोई अपना एजेंडा नहीं है.

उन्होंने कहा, मैं जीवन के हर दौर में मुझमें विश्वास जताने वालों का शुक्रगुजार हूं. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बसु को भी श्रद्धांजलि दी. चामलिंग ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड तोड़ा है. बसु 21 जून, 1977 से छह नवंबर, 2000 के बीच पांच बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे. बसु का 95 वर्ष की आयु में 2010 में निधन हो गया था.

Next Article

Exit mobile version