JEE Main Result के साथ Google ने CBSE संग की यह शुरुआत, जानें

नयी दिल्ली : प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से हाथ मिलाया है. इस गठजोड़ के बाद परीक्षार्थी गूगल के प्लेटफाॅर्म पर परीक्षा के नतीजे देख सकेंगे. गूगल ने बयान में कहा कि आज से जेईई की मुख्य परीक्षा से इसकी शुरुआत हुई है. अब सीबीएसई अपने विद्यार्थियों को गूगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 9:59 PM

नयी दिल्ली : प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से हाथ मिलाया है. इस गठजोड़ के बाद परीक्षार्थी गूगल के प्लेटफाॅर्म पर परीक्षा के नतीजे देख सकेंगे.

गूगल ने बयान में कहा कि आज से जेईई की मुख्य परीक्षा से इसकी शुरुआत हुई है. अब सीबीएसई अपने विद्यार्थियों को गूगल के सर्च पेज पर परीक्षा के नतीजे देखने की सुविधा दे रहा है.

बयान में कहा गया है कि गूगल ने सीबीएसई के साथ नजदीकी में काम करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि आंकड़ों को सुरक्षित तरीके से देखा जा सके. इसका मकसद सिर्फ गूगल पर परीक्षा के नतीजे देना है. यह सुविधा सिर्फ इस फीचर के लाइव रहने तक मिलेगी.

इसके अलावा गूगल ने कुछ अतिरिक्त खूबियां भी जोड़ी हैं. इससे परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा की तारीख, पंजीकरण की तिथि, महत्वपूर्ण लिंक और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं गूगल सर्च पर उपलब्ध होंगी. गेट, एसएससी, सीजीएल, कैट और अन्य परीक्षाओं के लिए सर्च करते समय विद्यार्थी ये जानकारियां भी प्राप्त कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version