हमारी हार में मोदी लहर की भूमिका रही:जगनमोहन
हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी के पक्ष में चली लहर ने सीमांध्र क्षेत्र में उनकी पार्टी की हार में भूमिका निभाई. सीमांध्र क्षेत्र में तेदेपा-भाजपा गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया. जगनमोहन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी फैक्टर ने एक भूमिका निभाई है […]
हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी के पक्ष में चली लहर ने सीमांध्र क्षेत्र में उनकी पार्टी की हार में भूमिका निभाई. सीमांध्र क्षेत्र में तेदेपा-भाजपा गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया.
जगनमोहन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी फैक्टर ने एक भूमिका निभाई है और लोगों ने तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के फर्जी वादों पर यकीन कर लिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम विपक्ष में बैठेंगे. हम जनता के मुद्दे के लिए लडते रहेंगे.’’ जगन ने कहा, ‘‘आज हमारे पास 10 सांसद और 70 विधायक हैं. ऐसे में अगले पांच वर्षों में वापसी करेंगे. यही मेरे कार्यकर्ताओं को मेरा संदेश है.’’