मोदी फैक्टर को नकारने वालों को लगा झटका:उमर
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में लोकसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की हार की पूरी जिम्मेदारी ली और कहा कि मोदी फैक्टर को जो नकार रहे थे उनके लिए यह झकझोरने वाला परिणाम है. उमर ने कहा कि राज्य में इस चुनाव के परिणाम की वह पूरी जिम्मेदारी लेते […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में लोकसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की हार की पूरी जिम्मेदारी ली और कहा कि मोदी फैक्टर को जो नकार रहे थे उनके लिए यह झकझोरने वाला परिणाम है.
उमर ने कहा कि राज्य में इस चुनाव के परिणाम की वह पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. साथ ही कहा, ‘‘मुङो उम्मीद है कि वे संसद में जम्मू कश्मीर के लोगों की आकांक्षा और उम्मीदों का प्रतिनिधित्व करेंगे.’’ पीडीपी, भाजपा और राजग को बधाई देते हुए उमर ने कहा कि चुनावों में मोदी फैक्टर को जो नकार रहे थे उन्हें गंभीर झटका लगा है. उन्होंने स्वीकार किया कि इस साल के लोकसभा चुनावों में मोदी एक महत्वपूर्ण फैक्टर थे लेकिन संसद और सुशासन में उनका प्रदर्शन देखा जाना बाकी है.
उन्होंने कहा कि जनादेश से देश में निष्कर्ष पर पहुंचने में मदद मिलेगी. 1984 के बाद पहली बार एक पार्टी की सरकार होगी. राज्य में चुनाव परिणाम को देखते हुए क्या वह मुख्यमंत्री के तौर पर पद छोडने की सोच रहे हैं उमर ने कहा, ‘‘यह संसदीय चुनाव है. यह विधानसभा चुनाव नहीं है. मैं इस चुनाव में राज्य में गठबंधन के प्रदर्शन की जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं.’’ उन्होंने, ‘‘इसके अलावा मुङो पद पर बने रहना चाहिए या नहीं यह सवाल ऐसा है जिससे मैं अभी भी जूझ रहा हूं. इसके बारे में कोई सीधा जवाब नहीं है.’’ उमर ने कहा कि अगर नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस नेतृत्व उन्हें हटाना चाहेगी तो उन्हें हटने में झिझक नहीं होगी.