आज एक मई : श्रमिक दिवस के अलावा, इतिहास में इन बातों के लिए भी दर्ज है यह तारीख, जानें

नयी दिल्ली : एक मई की बात हो तो मजदूर दिवस का जिक्र आना स्वाभाविक है. दुनिया में मजदूर दिवस मनाने का चलन करीब 132 साल पुराना है. मजदूरों ने काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर 1877 में आंदोलन शुरू किया, इस दौरान यह दुनिया के विभिन्न देशों में फैलने लगा. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 11:01 AM

नयी दिल्ली : एक मई की बात हो तो मजदूर दिवस का जिक्र आना स्वाभाविक है. दुनिया में मजदूर दिवस मनाने का चलन करीब 132 साल पुराना है. मजदूरों ने काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर 1877 में आंदोलन शुरू किया, इस दौरान यह दुनिया के विभिन्न देशों में फैलने लगा.

एक मई 1886 को पूरे अमेरिका के लाखों मजदूरों ने एक साथ हड़ताल शुरू की. इसमें 11,000 फैक्टरियों के कम से कम 3,80,000 मजदूर शामिल हुए और वहीं से एक मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई.

एक मई की तारीख कई अन्य घटनाओं की भी साक्षी रही है. ऐसी ही चंद घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है-

  • 1840 : यूनाइटेड किंगडम ने पहला आधिकारिक डाक टिकट जारी किया.
  • 1886 : अमेरिका के शिकागो में कामगारों के लिए काम के घंटे तय करने को लेकर हड़ताल, एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस घोषित किया गया.
  • 1897 : स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की.
  • 1908 : प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर बम कांड को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारी.
  • 1914 : कार निर्माता फोर्ड वह पहली कंपनी बनी जिसने अपने कर्मचारियों के लिए आठ घंटे काम करने का नियम लागू किया.
  • 1923 : भारत में मई दिवस मनाने की शुरुआत.
  • 1956 : जोनसा साल्क द्वारा विकसित पोलियो वैक्सीन जनता के लिए उपलब्ध करायी गयी.
  • 1960 : महाराष्ट्र और गुजरात अलग-अलग राज्य बने.
  • 1972 : देश की कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण.
  • 2009 : स्वीडन ने समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी.
  • 2011 : अमेरिका पर 2001 के हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मारे जाने की पुष्टि.

Next Article

Exit mobile version