मोदी-शी मुलाकात के बाद, भारत और चीनी सेना की सीमा पर शांति बैठक

नयी दिल्ली : भारत और चीन की सेना ने मंगलवार को बॉर्डर पर्सनल मीटिंग (बीपीएम) की. इसमें दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति कायम रखने और विश्वास बहाली के अतिरिक्त उपायों पर काम करने का संकल्प लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के पिछले सप्ताह मध्य चीनी शहर वुहान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 11:03 PM

नयी दिल्ली : भारत और चीन की सेना ने मंगलवार को बॉर्डर पर्सनल मीटिंग (बीपीएम) की. इसमें दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति कायम रखने और विश्वास बहाली के अतिरिक्त उपायों पर काम करने का संकल्प लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के पिछले सप्ताह मध्य चीनी शहर वुहान में अनौपचारिक शिखर वार्ता करने के बाद दोनों देशों के बीच इस तरह की यह पहली बैठक है. मोदी और चिनफिंग ने सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर दोनों देशों के बीच रणनीतिक संचार को मजबूत करने पर सहमति जताई थी.

बीपीएम की बैठक लद्दाख के चुसुल में हुई. सूत्रों ने बताया कि यह रस्मी बीपीएम था और बैठक के दौरान सीमा प्रबंधन के मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि विवादित सीमा पर तनाव को कम करने और अविश्वास को पाटने के उपायों पर बातचीत केंद्रित थी. अपनी अनौपचारिक शिखर वार्ता में मोदी और चिनफिंग ने दोनों देशों की सेनाओं के बीच संवाद को मजबूत बनाने और दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच विश्वास और समझ बनाने के लिये ‘ रणनीतिक मार्गदर्शन ‘ जारी करने का फैसला किया था.

यह फैसला डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 73 दिनों तक चले गतिरोध के कुछ महीने बाद किया गया. सूत्रों ने बताया कि भारत और चीन की सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव को कम करने के लिये कई कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच भरोसे का निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और सीमा पर तनाव कम करने के उपायों पर विचार किया जा रहा है.

इसमें ‘ मिलजुल कर गश्त लगाने ‘ समेत अन्य कदम शामिल हैं. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तालमेल करके गश्त लगाने के तहत प्रत्येक पक्ष दूसरे पक्ष को विवादित क्षेत्र में अपना गश्ती दल भेजने से पहले अग्रिम सूचना देगा. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष स्थानीय घटनाओं का हल 2003 के समझौते के प्रावधानों के अनुसार करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष भारतीय सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) और उनके चीनी समकक्ष के बीच काफी समय से लंबित हॉटलाइन स्थापित करने पर भी काम कर रहे हैं.

बॉर्डर पर्सनल मीटिंग (बीपीएम) मजदूर दिवस के मौके पर हुई और सैनिक और उनके परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दोनों पक्षों ने अरुणाचल प्रदेश के किबिथे में वाचा सीमा चौकी पर तोहफे का आदान – प्रदान किया.

Next Article

Exit mobile version