आज से ऐसे करें जेइइ एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन, जानिए कितनी देनी होगी परीक्षा फीस, 20 मई को परीक्षा
जेइइ मेन से शीर्ष 2.24 लाख आये विद्यार्थी शामिल होंगे. इस वर्ष जेइइ एडवांस्ड का आयोजन आइआइटी कानपुर कर रही है. जेइइ मेन के रिजल्ट निकलने के बाद अब जेइइ एडवांस्ड की दौड़ शुरू होगी. इस दौड़ में जेइइ मेन से शीर्ष 2.24 लाख आये विद्यार्थी शामिल होंगे. इस वर्ष जेइइ एडवांस्ड का आयोजन आइआइटी […]
जेइइ मेन से शीर्ष 2.24 लाख आये विद्यार्थी शामिल होंगे. इस वर्ष जेइइ एडवांस्ड का आयोजन आइआइटी कानपुर कर रही है. जेइइ मेन के रिजल्ट निकलने के बाद अब जेइइ एडवांस्ड की दौड़ शुरू होगी. इस दौड़ में जेइइ मेन से शीर्ष 2.24 लाख आये विद्यार्थी शामिल होंगे. इस वर्ष जेइइ एडवांस्ड का आयोजन आइआइटी कानपुर कर रही है.
इस परीक्षा में सफल विद्यार्थी देश के शीर्ष 23 आइआइटी में एडमिशन लेंगे. इसके अलावा आइआइएससी बेंगलुरु, आइआइएसइआर के बरहमपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरूअनंतपुरम, आइआइएसटी तिरूअनंतपुरम, आरजीआइपीटी राय बरेली के अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी विशाखापत्तनम में प्रवेश का विकल्प होगा.
यहां करें रजिस्ट्रेशन
एडवांस्ड में शामिल होने के लिए मेन के शीर्ष 2.24 लाख विद्यार्थी दो मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jeeadv.ac.in पर जाकर कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन सिर्फ ऑनलाइन करना होगा. गौरतलब हो कि इस बार जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा सिर्फ कंप्यूटर मोड यानी ऑनलाइन ही ली जायेगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दो से सात मई तक कराये जा सकते हैं.
वहीं परीक्षा शुल्क आठ मई तक स्वीकार किये जायेंगे. परीक्षा 20 मई को होगी. इस परीक्षा में दो पेपर होंगे. दोनों ही पेपर अनिवार्य हैं. परीक्षा तीन घंटे की होगी. पेपर वन की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक और पेपर दो की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक ली जायेगी.
देनी होगी परीक्षा फीस
जेइइ एडवांस्ड में बैठने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क देना होगा. सभी श्रेणी के महिला उम्मीदवारों को 1300 रुपये, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 1300 रुपये और सभी श्रेणी के सभी उम्मीदवारों को 2600 रुपये फीस चुकानी होगी. उम्मीदवार 20 मई को होनेवाली परीक्षा में शामिल होने के लिए 14 से 20 मई तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.