14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के 15 प्रदूषित शहरों में 14 भारत के, पटना पांचवे स्थान पर

नयी दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 15 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है. प्रदूषित शहरों की यह लिस्ट 2016 की है. इन 15 शहरों में 14 शहर भारत के हैं. कानपुर पहले नंबर पर है, वहीं दिल्ली का स्थान इस सूची में छठे नंबर पर है. सूची में ज्यादातर उत्तर भारत के शहर […]

नयी दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 15 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है. प्रदूषित शहरों की यह लिस्ट 2016 की है. इन 15 शहरों में 14 शहर भारत के हैं. कानपुर पहले नंबर पर है, वहीं दिल्ली का स्थान इस सूची में छठे नंबर पर है. सूची में ज्यादातर उत्तर भारत के शहर है. दिल्ली के अलावा एनसीआर और फरीदाबाद की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है. वहीं प्रदूषण के मामले में गया का स्थान चौथा औरपटना का स्थान छठा है.

2015 में दिल्ली का स्थान चौथा था.WHO की ताजा आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में पीएम 2.5 ऐनुल ऐवरेज 143 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है जो नेशनल सेफ स्टैंडर्ड से तीन गुना ज्यादा है.

प्रदूषित शहरों की लिस्ट

1. कानपुर
2. फरीदाबाद
3. वाराणसी
4. गया
5. पटना
6. दिल्ली
7. लखनऊ
8. आगरा
9. मुजफ्फरपुर
10. श्रीनगर
11. गुरुग्राम
12. जयपुर
13. पटियाला
14. जोधपुर
15. अली सुबह अल सलीम (कुवैत)

चीन और पाकिस्तान ने हालत में किया सुधार

बता दें कि 2010 में WHO ने प्रदूषित शहरों की सूची जारी की थी तो दिल्ली पर टॉप पर था और दूसरे और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पेशावर और रावलपिंडी शहर था. लेकिन पाकिस्तान ने अपनी स्थिति में काफी सुधार की. 2012 आते – आते दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 14 शहर शामिल हो गये.
2016 की लिस्ट में दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत के हैं. 2013 में दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहर में अकेले चीन के पेइचिंग समेत 14 शहर शामिल थे लेकिन वहां प्रदूषण की समस्या पर काबू पाया गया.
बता दें कि एशिया और अफ्रीकी देशों में प्रदूषण एक बड़े समस्या के रूप में है. प्रदूषण से होने वाली मौत में 90 प्रतिशत इसी इलाके में होते हैं. वहीं अमेरिका और यूरोपियन देशों में स्थिति काफी बेहतर है.

यह यूटिलिटी खबर जरूर पढ़ें :

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें