मोदी ने कहा, गंगा और देश को गंदगी मुक्त कर दूंगा
नयी दिल्ली :शहर में जीत दर्ज करने के एक दिन बाद नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी का दौरा किया तथा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर गंगा आरती में भाग लिया. ‘‘बाबा विश्वनाथ’’ की पूजा अर्चना करने के बाद मोदी दशाश्वमेध घाट गये और उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया.श्लोकों के उच्चारण और शंखनाद […]
नयी दिल्ली :शहर में जीत दर्ज करने के एक दिन बाद नरेन्द्र मोदी ने आज वाराणसी का दौरा किया तथा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर गंगा आरती में भाग लिया.
‘‘बाबा विश्वनाथ’’ की पूजा अर्चना करने के बाद मोदी दशाश्वमेध घाट गये और उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया.श्लोकों के उच्चारण और शंखनाद के बीच उन्होंने करीब आधे घंटे तक गंगा आरती में भाग लिया. मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, उनके करीबी सहयोगी अमित शाह और पार्टी के उप्र प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी मौजूद थे.
मोदी की वाराणसी यात्रा को काशी के लोगों के प्रति आभार प्रकट करने के रुप में लिया जा रहा है जहां से वह तीन लाख मतों से अधिक अंतर से जीते हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री ने केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया.
गंगा आरती के दौरान गंगा नदी के मध्य में एक विशाल इलेक्ट्रानिक कमल तैर रहा था.राजेन्द्र प्रसाद घाट पर गंगा नदी के आसपास पूरे क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, गुजरात पुलिस, स्थानीय खुफिया इकाई के अधिकारी और केंद्रीय बलों को तैनात किया गया था.
गंगा आरती आयोजन के अधिकतर पास भाजपा नेताओं एवं कार्यकताओं को जारी किये गये थे और घाट पर आम लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. राजेन्द्र प्रसाद घाट से होकर समीपवर्ती मीर घाट और शीतला घाट पर जाने के लिए आम लोगों पर जाने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है.
घाट पर मोदी का घाट पर स्वागत करने के लिए पूर्वाचल के कई नवनिर्वाचित भाजपा सांसद मौजूद थे. दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में रोज सैकडों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड उतरती है. इसी घाट पर 2010 में बम विस्फोट हुआ था जिसमें दो लोग मारे गये थे और कई अन्य घायल हो गये थे.
वाराणसी आने से पहले आज यहां पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस विजय को मोदी की बजाय भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के खाते में डाला जाए.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे से अशोक रोड स्थित भाजपा मुख्यालय तक रोडशो करते आये मोदी का पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदी एक व्यक्ति के रुप में सबसे आग्रह करता है कि इस विजय के जश्न को मोदी के खाते में नहीं डाला जाए बल्कि इसे भाजपा के उन लाखों कार्यकर्ताओं के खाते में डाला जाए, जो 1952 से ही भाजपा को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए कठिन परिश्रम में लगे हुए थे.’’
उन्होंने कहा कि भाजपा को आज जो ऐतिहासिक जीत मिली है, वह पार्टी के इन्हीं कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है. मोदी ने कहा कि 1952 से अब तक पार्टी के बहुत सारे कार्यकर्ताओं ने भाजपा को इस स्थिति में लाने के लिए अपनी जान न्यौछावर की और शहादत दी. उन्होंने कहा कि भाजपा को आज मिली इस शानदार जीत के श्रेय की सबसे पहली हकदार देश की सवा करोड जनता है और दूसरे 1952 से विकास के मुद्दे पर अपने आपको खपाने वाले भाजपा कार्यकर्ता हैं.
मोदी ने दिल्ली में सभी सातों सीटों पर भाजपा को विजय दिलाने के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि लोग मानने लगे थे कि राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा को अब खडा नहीं किया जा सकता लेकिन इन कार्यकर्ताओं ने कडी मेहनत से एक बार फिर से यहां कमल को खिला दिया है. ऐसा करके कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों में भाजपा के प्रति फिर से विश्वास पैदा किया है. उन्होंने दिल्ली हवाई अडडे से भाजपा मुख्यालय तक दिल्लीवासियों द्वारा उनका शानदार स्वागत किये जाने के लिए धन्यवाद किया. भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज , नितिन गडकरी और विजय गोयल भी उनकी अगवानी करने वालों में शामिल थे. गौरतलब है कि आज शाम करीब 4 बजे मोदी वाराणसी जायेंगे जहां वे काशी घाट पर गंगा आरती करेंगे.