19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर : अलगाववादियों के बंद के दौरान शोपियां में स्कूली बस पर पत्थरबाजों का हमला, एक बच्चा घायल

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक निजी स्कूल बस पर पथराव की घटना में एक छात्र घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों के एक समूह ने शोपियां जिले के जावूरा में रैनबो हाई स्कूल की बस पर पथराव कर दिया था. हमले में दूसरी कक्षा के एक […]

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक निजी स्कूल बस पर पथराव की घटना में एक छात्र घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों के एक समूह ने शोपियां जिले के जावूरा में रैनबो हाई स्कूल की बस पर पथराव कर दिया था. हमले में दूसरी कक्षा के एक छात्र के सिर में चोट लग गयी. उन्होंने बताया कि घायल छात्र को एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्र के पिता ने बताया, ‘स्कूल बस पर हुई पत्थरबाजी में मेरा बेटा जख्मी हो गया, यह इंसानियत के खिलाफ है. ऐसा किसी भी मासूम के साथ हो सकता है.’ वहीं, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी हमले की निंदा की है.

डीजीपी ने भी किया ट्वीट

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एसपी वैद्य ने भी ट्वीट कर कहा कि शोपियां के रेनबो स्कूल की बस पर उपद्रवियों द्वारा पत्थर फेंके जाने से दूसरी कक्षा के बच्चे रेहान को चोट लगी है. रेहान को इलाज के लिए भरती कराया गया है. यह पागलपन है. पत्थरबाज अब बच्चों को निशाना बना रहे हैं. वहीं, शोपियां के एसएसपी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि उपद्रवियों द्वारा स्कूल बस का घेराव कर पत्थरबाजी की गयी. इस घटना में एक छात्र जख्मी हो गया. उन्होंने कहा कि इलाके को घेर लिया गया है. पत्थरबाजों की तलाशी जारी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घटना पर जताया दुख

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘शोपियां में बच्चों की स्कूल बस पर हमले की खबर सुनकर चकित हूं. यह कायरतापूर्ण और असंवेदनशील घटना है.’

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि स्कूली बच्चों या पर्यटकों की बसों पर पथराव से कैसे इन पत्थरबाजों के एजेंडे को बढ़ाने में मदद मिलती है? इन हमलों की एकजुट होकर निंदा करनी चाहिए और मेरा यह ट्वीट इसका हिस्सा है.

बंद के दौरान स्कूल खोले जाने से नाराज अलगाववादियों ने दिया घटना को अंजाम!

मालूम हो कि सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मुहम्मद यासीन मलिक के नेतृत्ववाले अलगाववादी संगठन जॉइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने पुलवामा में एक नागरिक की मौत के विरोध में बंद का आह्वान किया था. बंद को देखते हुए रेल, इंटरनेट और दुकानें और परिवहन सेवाएं बंद करा दी गयी थीं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बंद के दौरान स्कूल बस को चलते देख अलगाववादियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्कूली बस पर पथराव कर दिया. इस पथराव में एक स्कूली बच्चा घायल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें