अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर पर बोले नकवी एएमयू प्रशासन और छात्रों की राष्ट्रभक्ति पर सवाल नहीं किया जा सकता

नयी दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर उठे सियासी बवाल के बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक से भारत के मुसलमानों का कोई लेनादेना नहीं है और तस्वीर की वजह से एमएमयू प्रशासन और छात्रों की राष्ट्रभक्ति पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2018 3:57 PM

नयी दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर उठे सियासी बवाल के बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक से भारत के मुसलमानों का कोई लेनादेना नहीं है और तस्वीर की वजह से एमएमयू प्रशासन और छात्रों की राष्ट्रभक्ति पर किसी तरह से सवाल नहीं उठाया जा सकता . नकवी ने कहा, ”भारत के मुसलमानों का जिन्ना से कोई मतलब नहीं है.

मेरा यह कहना है कि यह एक संवेदनशील विषय है और एएमयू प्रशासन और छात्रों को मिलकर इसका समाधान करना चाहिये. इस पर अब आगे राजनीति नहीं होनी चाहिये.” उन्होंने कहा, ”एएमयू के प्रशासन और छात्रों की राष्ट्रभक्ति पर सवाल नहीं किया जा सकता. यह संस्थान हमेशा से देश को मजबूत करने में योगदान देता आया है.”
यह पूछे जाने पर कि भाजपा के ही एक सांसद के पत्र से यह मामला गरमाया है तो नकवी ने कहा, ”मैं यह कह रहा हूं कि अब इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.” गौरतलब है कि अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को पत्र लिखकर संस्थान में जिन्ना की तस्वीर होने को लेकर सवाल किया था. इसके बाद यह मुद्दा गरमा गया.

Next Article

Exit mobile version