मदरसा बलात्कार कांड: वयस्क के रूप में होगी आरोपी के खिलाफ सुनवाई, रिमांड पर लिया गया मुख्य आरोपी
नयी दिल्ली : किशोर न्याय बोर्ड ( जेजेबी ) ने आज कहा कि गाजियाबाद के एक मदरसे के अंदर 10 साल की एक लड़की के कथित बलात्कार के संबंध में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ बालिग के रूप में सुनवाई होगी. दरअसल , आरोपी की उम्र पता करने के किये गये हड्डियों के परीक्षण में […]
नयी दिल्ली : किशोर न्याय बोर्ड ( जेजेबी ) ने आज कहा कि गाजियाबाद के एक मदरसे के अंदर 10 साल की एक लड़की के कथित बलात्कार के संबंध में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ बालिग के रूप में सुनवाई होगी. दरअसल , आरोपी की उम्र पता करने के किये गये हड्डियों के परीक्षण में संकेत मिले हैं कि वह नाबालिग नहीं है. यह रिपोर्ट कल किशोर न्याय बोर्ड को सौंपी गई और मामले को आज के लिए सुनवाई हेतु रखा गया था.
Ghazipur Madarsa rape case: Main accused in the case sent to one day police remand
— ANI (@ANI) May 2, 2018
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा सौंपी गई हड्डियों की जांच संबंधी रिपोर्ट पर संज्ञान लेने के बाद जेजेबी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ वयस्क के रूप में सुनवाई होगी. पहले संदेह जताया गया था कि आरोपी की उम्र 17 वर्ष है. आरोपी की हड्डियों की जांच इसलिए करानी पड़ी क्योंकि उसका परिवार पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं सौंप सका कि उसकी उम्र 18 वर्ष से कम है.
पिछले सप्ताह , पुलिस ने इस मामले में मदरसा के धर्मगुरू गुलाम शाहिद को गिरफ्तार किया था. पुलिस को 21 अप्रैल को लड़की के पिता द्वारा जानकारी मिली थी कि वह पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर से लापता हो गई है। बाद में पुलिस ने लड़की को 22 अप्रैल को मदरसे से बचाया था और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.