मदरसा बलात्कार कांड: वयस्क के रूप में होगी आरोपी के खिलाफ सुनवाई, रिमांड पर लिया गया मुख्य आरोपी

नयी दिल्ली : किशोर न्याय बोर्ड ( जेजेबी ) ने आज कहा कि गाजियाबाद के एक मदरसे के अंदर 10 साल की एक लड़की के कथित बलात्कार के संबंध में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ बालिग के रूप में सुनवाई होगी. दरअसल , आरोपी की उम्र पता करने के किये गये हड्डियों के परीक्षण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2018 4:24 PM

नयी दिल्ली : किशोर न्याय बोर्ड ( जेजेबी ) ने आज कहा कि गाजियाबाद के एक मदरसे के अंदर 10 साल की एक लड़की के कथित बलात्कार के संबंध में पकड़े गये आरोपी के खिलाफ बालिग के रूप में सुनवाई होगी. दरअसल , आरोपी की उम्र पता करने के किये गये हड्डियों के परीक्षण में संकेत मिले हैं कि वह नाबालिग नहीं है. यह रिपोर्ट कल किशोर न्याय बोर्ड को सौंपी गई और मामले को आज के लिए सुनवाई हेतु रखा गया था.

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा सौंपी गई हड्डियों की जांच संबंधी रिपोर्ट पर संज्ञान लेने के बाद जेजेबी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ वयस्क के रूप में सुनवाई होगी. पहले संदेह जताया गया था कि आरोपी की उम्र 17 वर्ष है. आरोपी की हड्डियों की जांच इसलिए करानी पड़ी क्योंकि उसका परिवार पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं सौंप सका कि उसकी उम्र 18 वर्ष से कम है.

पिछले सप्ताह , पुलिस ने इस मामले में मदरसा के धर्मगुरू गुलाम शाहिद को गिरफ्तार किया था. पुलिस को 21 अप्रैल को लड़की के पिता द्वारा जानकारी मिली थी कि वह पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर से लापता हो गई है। बाद में पुलिस ने लड़की को 22 अप्रैल को मदरसे से बचाया था और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version