मुंबई : महाराष्ट्र में चंद्रपुर और बल्लारशाह रेलवे स्टेशनों को भारतीय रेलवे के " सबसे खूबसूरत " स्टेशनों में पहला पुरस्कार मिला है. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.
रेलवे स्टेशन की सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में दोनों स्टेशनों को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है. मध्य रेलवे के प्रमुख प्रवक्ता सुनील उदासी ने बताया कि पूर्वी मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन और दक्षिणी रेलवे के मदुरै रेलवे स्टेशन को दूसरा पुरस्कार मिला है.
पश्चिमी रेलवे के गांधीधाम ( गुजरात ) और पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा ( राजस्थान ) स्टेशनों को तीसरा पुरस्कार मिला है. प्रथम पुरस्कार विजेता को 10 लाख रुपये , दूसरे को पांच लाख रुपये जबकि तीसरे को तीन लाख रुपये दिये गये हैं.
रेल मंत्रालय के डायरेक्टर पब्लिसिटी एंड इनफार्मेशन के अनुसार देश भर में सभी रेलवे स्टेशनों को साफ सुथरा और बेहतरीन बनाने की मुहिम लगातार जारी है और रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित की गयी इस प्रतियोगिता का मकसद सभी रेलवे स्टेशनों के बीच में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कायम करना है.