कर्नाटक में बोले पीएम मोदी , देश के हर कोने से कांग्रेस की छुट्टी हो रही है
गुलबर्गा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलबर्गा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जितनी भारी संख्या में आप यहां उपस्थित हुए हैं उससे लगता है कि आप मई महीने की गरमी सह सकते है लेकिन कांग्रेस की सरकार आप सहन नहीं […]
गुलबर्गा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलबर्गा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जितनी भारी संख्या में आप यहां उपस्थित हुए हैं उससे लगता है कि आप मई महीने की गरमी सह सकते है लेकिन कांग्रेस की सरकार आप सहन नहीं कर सकते. ऐसा मिजाज आपका लगता है.
भारी भीड़ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, यहां जैसी भीड़ दिख रही है उससे पता चलता है कि पांच साल तबाह हो गये. अब एक पल भी कर्नाटक को बर्बाद नहीं होने देना है. आज देश में क्या कारण है कि देश के हर कोने से कांग्रेस पार्टी की छुट्टी हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रति एक नयी आश्था नया विश्वास पैदा हुआ है. आप कर्नाटक में हम पर भरोसा कीजिए मोदी सरकार कर्नाटक के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी.
सरदार पटेल का गुलबर्गा से अलग रिश्ता है.