21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलबर्गा में मोदी ने जनरल थिमैया के अपमान व खड़गे की संपत्ति का मामला उठाया

गुलबर्गा कर्नाटक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज उत्तर कर्नाटक के गुलबर्गा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस व उसके अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलबर्गा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जितनी भारी संख्या में आप यहां उपस्थित हुए हैं […]

गुलबर्गा कर्नाटक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज उत्तर कर्नाटक के गुलबर्गा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस व उसके अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलबर्गा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जितनी भारी संख्या में आप यहां उपस्थित हुए हैं उससे लगता है कि आप मई महीने की गरमी सह सकतेहैं लेकिन कांग्रेस की सरकार आप सहन नहीं कर सकते. ऐसा मिजाज आपका लगता है.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के विकास के लिए मोदी सरकार कदम से कदम मिलाकर चलेगी. भारी भीड़ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, यहां जैसी भीड़ दिख रही है उससे पता चलता है कि पांच साल तबाह हो गये. अब एक पल भी कर्नाटक को बर्बाद नहीं होने देना है. उन्होंने कहा कि आज क्या कारण है कि देश के हर कोने से कांग्रेस पार्टी की छुट्टी हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रति एक नयी आशा, नया विश्वास पैदा हुआ है. आप कर्नाटक में हम पर भरोसा कीजिए मोदी सरकार कर्नाटक के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरदार पटेल का गुलबर्गा से अलग रिश्ता था. जब भी सरदार पटेल का नाम आता है कांग्रेस के एक परिवार की चिंता बढ़ जाती है.

सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र

इस चुनावी सभा में पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा, हमारे जवानों ने आतंकियों के किले में घूस कर हमला किया. एक प्रसिद्ध अखबार ने लिखा कि पाकिस्तान को ट्रकों में लाश उठाना पड़ा था. उस वक्त कांग्रेस के लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर दिये. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या इस पर सवाल खड़े करने चाहिए? कांग्रेस के नेता भरी सभा में वंदे मातरम का अपमान कर सकते हैं तो उनसे देश के प्रति आदर व्यक्त करना संभव नहीं होता है.

कर्नाटक का सेना से अलग रिश्ता

मोदी ने आरोप लगाया कि इसी क्षेत्र के जनरल थिमैया का बार-बार अपमान किया गया था. इस वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. उन्होंने कहा कि क्या कोई अनपढ़ व्यक्ति भी सेना को गुंडा कह सकता है. कांग्रेस के एक व्यक्ति ने गुंडा कहा, कांग्रेस उसे संरक्षण दे रही है या नहीं.

यहां के किसानों की मेहनत पूरे देश के लोग जानते हैं

पूरे देश में जितनी तुअर दाल होती है उसका आधा यहां के मेरे किसान उगाते हैं. इस साल भी यहां रिकार्ड तोड़ उत्पाद हुआ है. भारत सरकार लगातार दाल उत्पादन पर ध्यान दे रही है. खरीद के लिए सही व्यवस्था हो इसकी कोशिश कर रही है लेकिन कर्नाटक की सरकार इसके लिए कोशिश नहीं कर रही है. किसानों कोे एमएसपी का फायदा नहीं मिल रहा है. यूपी में हमारी सरकार बनी. हमने पहले से दस गुणा धान खरीदा और किसानों तक सीधे यह लाभ पहुंचा दिया.

स्वामी नाथन रिपोर्ट को कांग्रेस अलमारी में रखे हुए थी

पीएम मोदी ने एमएसपी का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मैं इसकी बात करता हूं तो कांग्रेस को परेशानी होती है. स्वामीनाथन रिपोर्ट को कांग्रेस ने लंबे वक्त तक ठंडे बस्ते में रखा. इसकी जिम्मेदारी किसकी है. हमारी सरकार ने उसे बाहर निकाल कर लागू करने की कोशिश कर रही है. हमारा ध्यान सिंचाई की तरफ है. चार हजार करोड़ रुपये की खर्च से हम सीधे किसानों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.. पीएम मोदी ने फसल बीमा योजना का भी जिक्र इस चुनावी रैली से किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. यहां किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले वक्त में आपको इसका पूरा लाभ मिलेगा. भाजपा की सरकार जहां-जहां है वहां हम इसे लागू करने में लगे हैं.

हमें मौका मिलता है तो कमल के फूल खिलते हैं, उन्हें मिलता है तो परिवार फलते फूलते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि दलितों का विकास कितना हुआ. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार की संपत्ति कितनी होगी. दिल्ली में कैंडिल मार्च निकालने वाले से पूछता हूं कि जब यहां दलित पर अत्याचार हुआ तो आप कहां थे. हमने एससी-एसटी कानून को मजबूत बनाया. हमारी कोशिश है कि ऊंच-नींच की भावना ना पनपे. साथ-साथ मिलकर चलें. हमारी वह सरकार हैजिसने आदिवासियों के लिए काम किया है. 70 सालों में कांग्रेस ने एक ही परिवार का महिमा मंडन किया. इन लोगों को भूला देने की कोशिश हुई. हमारी सरकार स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले आदिवासीनायकों का म्यूजियम बनाएगी. हमारे देश का खनिज उन आदिवासी क्षेत्र में हैं. हमने तय किया है कि उन खनिज से मिलने वाले लाभ का एक हिस्सा आदिवासियों के विकास के लिए खर्च किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें