VIDEO कर्नाटक रैली : राहुल गांधी ने कहा- किसानों की कर्ज माफी के सवाल पर मुझे घूरने लगे मोदी

बीदर : कर्नाटक में चुनावी सरगर्मी तेज है. इस क्रम में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सूबे के बीदर जिले के औरद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और भाजपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में चुनाव है, दो विचारधाराएं लड़ रही हैं. एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, पूरे देश को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 1:58 PM

बीदर : कर्नाटक में चुनावी सरगर्मी तेज है. इस क्रम में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सूबे के बीदर जिले के औरद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया और भाजपा पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में चुनाव है, दो विचारधाराएं लड़ रही हैं. एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, पूरे देश को एक करने वाली, कर्नाटक को जोड़ने वाली विचारधारा है. वहीं दूसरी ओर आरएसएस, भाजपा के लोग हैं जो पूरे देश पर आरएसएस की विचारधारा थोपना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक की सोच के बारे में उनको कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कर्नाटक को सफलता मिली है, अगर आपके लोग सिलिकॉन वैली तक पहुंचे हैं और आपका नाम मशहूर है तो उसका कारण है कि जो आप कहते हैं वो करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र की 90 प्रतिशत से ज्यादा चीजें पूरी करके दी है. आठ हजार करोड़ रुपया किसानों का हमने माफ किया. मोदी जी ने ढाई लाख करोड़ का ऋण 15 सबसे अमिर लोगों का माफ किया.

आगे कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि मैं मोदी जी के पास खुद गया और कहा कि देश के किसान आपसे कर्ज माफ करने को कह रहे हैं. थोड़ा उनका भी सोचिए…मेरा इतना कहते ही अपने आफिस में वे मुझे घूरने लगे. यही सवाल कुछ दिन बाद मैंने सिद्धारमैया जी से पूछा… तो उन्होंने दस दिन के अंदर किसानों के 8000 करोड़ रुपया माफ कर दिया. अगर मोदी जी के दिल में आपके लिये जगह होती तो वो कहते ठीक है सिद्धारमैया जी ने 8000 करोड़ रुपया कर्नाटक के किसान का माफ किया तो हिन्दुस्तान की सरकार भी हजार-दो हजार करोड़ रुपया देगी, लेकिन मुलाकात के दौरान मोदी जी ने एक शब्द नहीं कहा. आपको पैस मोदी जी ने उद्योगपतियों को दिया.

राहुल ने कहा कि जब भी मोदी जी घबराते हैं तो वो किसी न किसी व्यक्ति की बुराई करेंगे. वो मेरे बारे में कुछ भी बोले और कितना भी भला बुरा कहें, कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत हमला नहीं करुंगा. मोदी जी इस बार आप गब्बर सिंह की पूरी टीम – ‘रेड्डी ब्रदर्स का पूरा गैंग’ कर्नाटक विधानसभा में डालने की कोशिश कर रहे हो. मोदी जी इस बारे में क्यों नहीं कहते कि एक भ्रष्ट व्यक्ति को उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.

यहां देखें राहुल गांधी का पूरा भाषण

Next Article

Exit mobile version