Advertisement
ईपीएफओ में पहले हुए ब्याज में कटौती अब हैकरों को कर्मचारियों के डाटा तक पहुंच की छूट दे दी गयी: येचूरी
नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की वेबसाइट से हैकरों द्वारा की गयी कथित डाटा चोरी को माकपा ने ईमानदार भारतीयों की गाढ़ी कमाई की लूट बताया है. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कहा कि ईपीएफओ की वेबसाइट में हैकरों की सेंधमारी से आम आदमी को दोहरी मार झेलनी पड़ी है […]
नयी दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की वेबसाइट से हैकरों द्वारा की गयी कथित डाटा चोरी को माकपा ने ईमानदार भारतीयों की गाढ़ी कमाई की लूट बताया है. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कहा कि ईपीएफओ की वेबसाइट में हैकरों की सेंधमारी से आम आदमी को दोहरी मार झेलनी पड़ी है . येचुरी ने इसके लिये केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि ईपीएफओ की वेबसाइट पर संरक्षित कर्मचारियों का डाटा हैकरों की पहुंच में आना चिंता की बात है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘‘पहले भविष्य निधि की ब्याज दर में धीरे धीरे कटौती कर ईमानदार भारतीयों की मेहनत की गाढ़ी कमाई को लूटा गया और अब हैकरों को डाटा तक पहुंच बनाने की छूट दी गयी. यह दोहरी मार है.” येचुरी ने डाटा सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाते हुये कहा कि जनता की कमाई को लूटने और भागने की छूट देने के लिये सरकारी सुरक्षा सिर्फ नीरव मोदी और उसके सहयोगियों को मिली है.
उल्लेखनीय है कि ईपीएफओ ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बचत खातों को आधार से लिंक करने संबंधी वेबसाइट बुधवार को बंद कर दिया था. इस वेबसाइट के डाटा में हैकरों द्वारा सेंधमारी करने की सूचना खुफिया एजेंसी आईबी से मिलने के बाद ईपीएफओ ने बुधवार को यह कार्रवाई की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement