वर्तमान लोकसभा चुनाव में करीब 60 लाख मतदाताओं ने किया नोटा का इस्तेमाल

नयी दिल्ली: वर्तमान लोकसभा चुनाव में करीब 60 लाख मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया तथा ऐसे वोटों की संख्या 21 दलों को मिले वोटों से भी अधिक है. नोटा को इस लोकसभा चुनाव में पहली बार शुरु किया गया था. मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए 5997054 मतदाताओं ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर नोटा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2014 3:52 PM

नयी दिल्ली: वर्तमान लोकसभा चुनाव में करीब 60 लाख मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया तथा ऐसे वोटों की संख्या 21 दलों को मिले वोटों से भी अधिक है. नोटा को इस लोकसभा चुनाव में पहली बार शुरु किया गया था.

मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए 5997054 मतदाताओं ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर नोटा का बटन दबाया. यह वोट 543 सीटों पर पडे कुल मतों का करीब 1.1 प्रतिशत है. नोटा के तहत पडने वाले वोटों की संख्या इस बार चुनाव लड रहे जदयू, भाकपा, जदएस और शिरोमणि अकाली दल सहित 21 दलों को मिलने वाले वोट से भी अधिक है.

इस चुनाव में नोटा इस्तेमाल करने वाले मतदाताओं का सबसे अधिक प्रतिशत पुडुचेरी में दर्ज किया गया. यहां पडने वाले 22268 मतों में से तीन प्रतिशत नोटा में पडे.इसके बाद मेघालय में 2.8 प्रतिशत (30145), गुजरात 1.8 प्रतिशत (454880), छत्तीसगढ 1.8 प्रतिश (224889), दादर नगर हवेली (1.8) प्रतिशत (2962) शामिल है.नोटा इस्तेमाल वाले अन्य राज्यों में बिहार 1.6 प्रतिशत (581011), ओडिशा 1.5 प्रतिशत (332780), मिजोरम 1.5 प्रतिश (6495), झारखंड 1.5 प्रतिशत (190927), दमन एवं दीव 1.5 प्रतिशत (1316) है.

Next Article

Exit mobile version