9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हफ्ते के भीतर इस्तीफा देंगे तरुण गोगोई

गुवाहाटी: असम में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए अपने भीतर के ‘‘घमंड और आत्मसंतोष’’ एवं आत्मसंतोष को जिम्मेदार करार देते हुए मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि वह एक हफ्ते के भीतर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. बहरहाल, गोगोई ने कहा, ‘‘मैं राजनीति नहीं छोडूंगा और पार्टी को मौजूदा […]

गुवाहाटी: असम में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए अपने भीतर के ‘‘घमंड और आत्मसंतोष’’ एवं आत्मसंतोष को जिम्मेदार करार देते हुए मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि वह एक हफ्ते के भीतर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. बहरहाल, गोगोई ने कहा, ‘‘मैं राजनीति नहीं छोडूंगा और पार्टी को मौजूदा स्थित से निकालने के लिए अपना काम जारी रखूंगा.’’ उन्होंने कल कहा था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.

गोगोई ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब आप तीन दफा मुख्यमंत्री के तौर पर जीत हासिल करते हैं तो आपमें थोडा घमंड और आत्मसंतोष आ जाता है. मेरे साथ और मेरी पार्टी के साथ कुछ ऐसा ही मामला था. हमने सोचा कि हमें कोई भी मात नहीं दे सकता. हम भूल गए थे कि हम पहले भी हार चुके हैं.’’ कांग्रेस की हार के अन्य कारण गिनाते हुए गोगोई ने कहा, ‘‘जबसे मैं यहां हूं यह पहली हार है. शायद लोगों के साथ संवादहीनता हो गई थी. हमारा अभियान शायद असरदार नहीं था. हमारे प्रचार से हमारा एजेंडा पूरा नहीं हुआ.’’

गोगोई ने दावा किया कि ‘‘मोदी की मार्केटिंग बहुत अच्छी थी और आज के समय में मार्केटिंग बहुत अहम है.’’ उन्होंने मोदी और भाजपा को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि नई सरकार राज्य के लोगों की आकांक्षाएं पूरी करेगी. गोगोई ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि मोदी असम को नई परियोजनाएं एवं योजनाएं देंगे. मुझे कुछ प्रोत्साहन एवं छूट मिलने की भी उम्मीद है क्योंकि असम उत्पादक राज्य नहीं है. मुझे उम्मीद है कि वह महंगाई काबू करने में कामयाब रहेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें