सोमवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक, इस्तीफा दे सकते हैं सोनिया-राहुल
नयी दिल्ली : 16वीं लोकसभा चुनाव के परिणाम अप्रत्याशित हैं. यही कारण है कि जब से परिणाम आये हैं राजनीतिक हलकों में तूफान सा आ गया है. सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के वर्किंग कमेटी की बैठक है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल की बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुनाव […]
नयी दिल्ली : 16वीं लोकसभा चुनाव के परिणाम अप्रत्याशित हैं. यही कारण है कि जब से परिणाम आये हैं राजनीतिक हलकों में तूफान सा आ गया है. सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के वर्किंग कमेटी की बैठक है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल की बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुनाव में पार्टी को मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे सकते हैं.
मोदी सरकार को मिले प्रचंड जनादेश के बाद आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने भी हार की जिम्मेदारी लेते हुए अगले सप्ताह इस्तीफा देने की घोषणा की है. इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अपने बूते 50 सीट भी नसीब नहीं हुई है. देश में किसी भी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इतनी बड़ी पराजय नहीं मिली थी. सीडब्ल्यूसी की बैठक में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर मंथन किया जायेगा.