15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NGT ने प्रदूषित शहरों को लेकर WHO की रिपोर्ट पर उत्तरी राज्यों सहित बिहार और दिल्ली से मांगा जवाब

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National green tribunal) ने विश्व के बीस सर्वाधिक प्रदूषित शहरों के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की हाल की रिपोर्ट पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और बिहार से जवाब मांगा है. स्‍पष्‍टीकरण के लिए 21 मई तक का समय दिया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ […]


नयी दिल्ली :
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National green tribunal) ने विश्व के बीस सर्वाधिक प्रदूषित शहरों के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की हाल की रिपोर्ट पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और बिहार से जवाब मांगा है. स्‍पष्‍टीकरण के लिए 21 मई तक का समय दिया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ ) की ओर से पीएम 2.5 की मात्रा पर आधारित वैश्विक वायु प्रदूषण को लेकर जारी रिपोर्ट में सबसे प्रदूषित 15 शहरों में से 14 भारत में हैं.

सबसे प्रदूषित शहर कानपुर है जहां पीएम 2.5 की मात्रा 173 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है. जबकि फरीदाबाद , वाराणसी और गया का नंबर उनके बाद आया है. हरित अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जवाद रहीम की अध्यक्षता वाली पीठ ने वकील संजय उपाध्याय को डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट को रिकॉर्ड में पेश करने और इसपर दिल्ली , हरियाणा , उत्तर प्रदेश , पंजाब , राजस्थान और बिहार सरकारों से जवाब मांगने की अनुमति दी.

वकील उपाध्याय दिल्ली – एनसीआर में हवा की खराब होती गुणवत्ता को लेकर याचिका दायर करने वाले वर्धमान कौशिक की ओर से पेश हुए थे. अधिकरण ने राज्यों से अगली सुनवाई के दिन , 21 मई तक अपना रूख स्पष्ट करने को कहा है.

मौसम विभाग के कामकाज पर उठे सवाल, तूफान को लेकर यूपी-राजस्थान के लिए जारी की नयी चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें