15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी का तंज: जेल से लौटे येदियुरप्पा के साथ खड़े होकर मोदी भ्रष्टाचार मिटाने की करते हैं बात

बेंगलुरू : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक पहुंच रही हैं वैसे वैसे चुनाव प्रचार भी अपनी गति पकड़ने लगा है. भाजपा की ओर से सूबे में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एक के बाद एक रैलियां कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय […]

बेंगलुरू : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक पहुंच रही हैं वैसे वैसे चुनाव प्रचार भी अपनी गति पकड़ने लगा है. भाजपा की ओर से सूबे में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एक के बाद एक रैलियां कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कमान संभाले हुए हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी ने आज राज्य के कलगी में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा पर जमकर हमला किया.

यहां जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा के लोग चाहते हैं कि कर्नाटक को आरएसएस चलाए. आपकी जो भाषा, इतिहास, संस्कृति, खाना है, उसे भाजपा/आरएसएस के लोग कुचलना चाहते हैं. पूरे देश में भाजपा/आरएसएस के लोग दलितों को कुचल रहे हैं और मार रहे हैं और जो व्यक्ति अंबेडकर जी की बात करते हैं उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता. आगे कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि हिन्दुस्तान की सरकार पूरे देश में जितना पैसा दलितों और आदिवासियों को देती है उसका आधा पैसा कर्नाटक की सरकार अकेले दलितों और आदिवासियों को देती है. पूरे देश के बिजनेस बंद हो गये लेकिन अमित शाह का पुत्र 50 हजार को तीन महीने में 80 करोड़ रुपये में बदल देता है, नाक के सामने चोरी हो रही है लेकिन मोदी जी एक शब्द नहीं कहते.

राहुल गांधी ने कहा कि यहां कोई ऐसा है जिसकी जेब में पीएम मोदी ने पंद्रह लाख छोड़ो दस रुपये भी डाले हों? अकाउंट में रुपयों का वादा किया लेकिन पैसे पहुंचे नहीं. उल्टा उन्होंने नोटबंदी लागू कर दी और लोगों से कहा कि आपके पास जो पैसे हैं वो बैंक में जमा कर दो. बैंक के पैसे नीरव मोदी ने ले लिये और वह विदेश भाग गया. रैली में राहुल ने कहा कि एक ओर पीएम मोदी कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और दूसरी तरफ प्रदेश के 35 हजार करोड़ रुपये चुराने वाले रेड्डी बंधुओं को भाजपा टिकट देती है. यही नहीं, पीएम जेल से हाल ही में लौटे येदियुरप्पा के साथ मंच पर खड़े होकर भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते नजर आते हैं. पीएम जो कहते हैं उन्हें खुद भी पालन करना चाहिए.

भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी और भाजपा पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की टिकट से दागी रेड्डी बंधु और उनके रिश्तेदार चुनावी उम्मीदवार हैं. कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि कांग्रेस चोरों को विधानसभा नहीं जाने देगी, मोदी रेड्डी बंधुओं को विधानसभा भेजना चाहती है. अमित शाह ने खुद कहा सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री येदियुरप्पा थे. क्या मोदी जी चाहते हैं कि रेड्डी ब्रदर्स, येदियुरप्पा कर्नाटक का पैसा लूटें?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें