तमिलनाडु की सरकार NEET परीक्षार्थियों को देगी हजार रुपये
चेन्नई : तमिलनाडु सरकार नीट परीक्षार्थियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है. राज्य सरकार तमिलनाडु के बाहर जाकर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को द्वितीय श्रेणी के ट्रेन टिकट के लिए हजार रुपये देगी. गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET) की परीक्षा 6 मई को […]
चेन्नई : तमिलनाडु सरकार नीट परीक्षार्थियों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है. राज्य सरकार तमिलनाडु के बाहर जाकर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को द्वितीय श्रेणी के ट्रेन टिकट के लिए हजार रुपये देगी. गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET) की परीक्षा 6 मई को होगी. इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की गयी थी. दाखिल पीआइएल में कोर्ट से अपील की गयी थी कि तमिलनाडु के जिन छात्रों का सेंटर राज्य के बाहर दिया गया है. उनका सेंटर फिर से एलोकेट किया जाये.
Tamil Nadu government announces train tickets (second-class) and an assistance of Rs 1000 for students who will be travelling outside the state for appearing in the National Eligibility cum Entrance Test (NEET).
— ANI (@ANI) May 4, 2018
सीबीएसई बोर्ड ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सेंटर में बदलाव नहीं किये जा सकते. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद तमिलनाडु सरकार ने छात्रों के राहत के लिए हजार रुपये की सहायता की घोषणा की. इस घोषणा से वैसे छात्र लाभान्वित होंगे जिनका सेंटर तमिलनाडु के बाहर कर्नाटक व केरल जैसे राज्यों में है.