महिलाओं के मुद्दे पर सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा-भाषण कम और काम ज्यादा कीजिए
बेंगलुरू : महिला सशक्तिकरण दिवस पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत को ‘सांकेतिक’ करार देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनसे कहा कि इस विषय पर वह कर्नाटक से सीखें और ‘भाषण कम तथा काम ज्यादा करें.’ मुख्यमंत्री ने कई ट्वीट करते हुए महिलाओं के लिए अपनी […]
बेंगलुरू : महिला सशक्तिकरण दिवस पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत को ‘सांकेतिक’ करार देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उनसे कहा कि इस विषय पर वह कर्नाटक से सीखें और ‘भाषण कम तथा काम ज्यादा करें.’ मुख्यमंत्री ने कई ट्वीट करते हुए महिलाओं के लिए अपनी सरकार द्वारा शुरू की गयी कई पहलों को गिनाया.
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव : दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, बेटे के लिए भी संभाला मोर्चा
अपनी कैबिनेट में महिलाओं को महत्वपूर्ण विभाग देने के बारे में मोदी के बयान का ट्वीट पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि प्रतीकात्मक मोदी जी. सही सशक्तिकरण सही नीतियों से आता है. कठुआ में बच्ची के बलात्कार के खिलाफ कैंडल मार्च की कल आपने आलोचना की थी और आज आप महिला शक्ति के बारे में बोल रहे हैं.
आगामी 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महिलाओं को नमो एप के माध्यम से संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सक्षम महिलाओं को उनकी कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग दिये गये हैं. सिद्धारमैया ने मोदी से कहा कि वह कर्नाटक से सीखें कि महिला सशक्तिकरण कैसे किया जाता है.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कक्षा एक से परास्नातक तक महिलाओं के लिए शिक्षा मुफ्त कर दी है. उन्होंने कहा कि जिस बेंगलुरू शहर की कल आपने आलोचना की, वहां कार्यबल में 25 फीसदी महिलाओं की भागीदारी से वह देश में सबसे आगे है. जिस शहर दिल्ली में आप रहते हैं, वहां यह दर 10 फीसदी है. हमें कुछ सही करना चाहिए.