कांग्रेस का दावा- मोदी-शाह की साजिश है केसीआर का फेडरल फ्रंट
नयी दिल्ली : जैसे-जैसे 2019 का महासंग्राम नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की परेशानी बढती नजर आ रही है. इसी क्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी श्रवण दसोजू ने तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं को पत्र लिखकर कुछ ऐसा दावा किया है जिसके […]
नयी दिल्ली : जैसे-जैसे 2019 का महासंग्राम नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों की परेशानी बढती नजर आ रही है. इसी क्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी श्रवण दसोजू ने तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं को पत्र लिखकर कुछ ऐसा दावा किया है जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो सकती है.
”जी हां” उन्होंने दावा किया है कि केसीआर जिस फेडरल फ्रंट के गठन की बात कर रहे हैं वह फर्जी है और पूरी एक गंभीर राजनीतिक साजिश के तहत ऐसा कर रहे हैं. दसोजू ने यह पत्र टीएमसी मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित कई नेताओं को लिखा है.
दसोजू ने आरोप लगाया है कि केसीआर यह राजनीतिक फ्रंट साजिश के तहत बना रहे हैं. उन्होंने यह पूरी साजिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इशारे में रची है, लिहाजा इस साजिश के पर्दाफाश करने की आवश्यकता है. इस फ्रंट से हर राजनीतिक दल को दूरी बनानी चाहिए.
जानकारों की मानें तो तेलंगाना कांग्रेस का यह खत पार्टी की एक सियासी मजबूरी की ओर भी इशारा कर रहा है. केसीआर का कथित फेडरल फ्रंट 2019 में भाजपा को कितना नुकसान पहुंचा पाएगा, यह तो पता नहीं लेकिन इससे कांग्रेस की विपक्षी एकजुटता की कोशिशों को एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा सकता है.