24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलितों की शादी को लेकर एसडीएम ने दिया बेतुका आदेश, डीएम ने किया निरस्त

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में महिदपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) ने अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को तुगलकी फरमान जारी करते हुए कहा कि गांव में किसी भी दलित परिवार में शादी या बाहर से बारात आने के तीन दिन पूर्व इसकी जानकारी निकट के पुलिस थाने में दी जाये. हालांकि, दलित […]

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में महिदपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) ने अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को तुगलकी फरमान जारी करते हुए कहा कि गांव में किसी भी दलित परिवार में शादी या बाहर से बारात आने के तीन दिन पूर्व इसकी जानकारी निकट के पुलिस थाने में दी जाये. हालांकि, दलित संगठनों के विरोध के बाद उज्जैन के जिला कलेक्टर ने इस आदेश को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : दलित लड़की या लड़के से शादी करने पर मिलेंगे 2.50 लाख रुपये, आय सीमा की बाध्यता समाप्त

जिले के महिदपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) ने 16 अप्रैल को तहसील के सभी पंचायत सचिवो को आदेश जारी किया था कि विगत वर्षों के अनुभव और वर्तमान में नाग गुराड़िया गांव की घटना को देखते हुए समस्त ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देशित किया जाता है कि उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग के परिवारों में विवाह कार्यक्रम होते हैं अथवा बारात बाहर से आती है, तो इसकी सूचना तीन दिन पहले अथवा बारात में कोई घटना घटित होती है, तो तत्काल संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को लिखित दिया जाना सुनिश्चत करें.

महिदपुर एसडीएम जगदीश गोमे ने बताया कि 14 अप्रैल को ग्राम नाग गुराड़िया में बलाई समाज की एक बारात को रात में विभिन्न उच्च जातियों के कुछ लोगों ने रोका था. इस घटना की शिकायत होने पर जांच की गयी. मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसी घटना को देखते हुए आगे ऐसी घटना न हो एहतियातन यह आदेश जारी किया गया था.

हालांकि, एसडीएम के इस आदेश के बाद दलित संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस बीच, उज्जैन के जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि एसडीएम के इस आदेश को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने का आदेश पारित कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें