13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वभारती में 25 मई को मंच साझा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी और शेख हसीना

शांतिनिकेतन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 25 मई को यहां बांग्लादेश भवन के उद्घाटन के मौके पर मंच साझा करेंगे. विश्वभारती की कार्यवाहक कुलपति एस सेन ने शनिवार को यह जानकारी दी. सेन ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण दिया गया है. मोदी विश्वभारती […]

शांतिनिकेतन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 25 मई को यहां बांग्लादेश भवन के उद्घाटन के मौके पर मंच साझा करेंगे. विश्वभारती की कार्यवाहक कुलपति एस सेन ने शनिवार को यह जानकारी दी. सेन ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण दिया गया है. मोदी विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें : प्रोटोकॉल तोड़ हसीना का स्वागत करने पहुंचे मोदी

इस विश्वविद्यालय के ‘आचार्य ‘ या ‘कुलाधिपति ‘ बनने के बाद मोदी की यहां की यह पहली यात्रा होगी. विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार, प्रधानमंत्री उसके कुलाधिपति और राष्ट्रपति उसके विजिटर होते हैं. विजिटर ही कुलपति नियुक्त करते हैं. सेन ने कहा कि हमें शनिवार को दोनों देशों के संबंधित कार्यालयों से पुष्टि प्राप्त हो गयी है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करेंगे . वह और हसीना बांग्लादेश भवन के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे. बांग्लादेश भवन में उस देश में प्रकाशित पुस्तकों के पुस्तकालय और पश्चिमी पाकिस्तान से उसके मुक्ति संग्राम को दर्शाना वाले संग्रहालय होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें