कांग्रेस एक ही परिवार के लिए सबकुछ करना चाहती हैं : नरेंद्र मोदी

रायचूर : कर्नाटक में चुनावी समर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. आज कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम ने सिद्धारमैया सरकार और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. रायचूर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विकास को समर्पित है और कांग्रेस सरकार के विरोध में है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 4:18 PM

रायचूर : कर्नाटक में चुनावी समर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. आज कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम ने सिद्धारमैया सरकार और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. रायचूर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विकास को समर्पित है और कांग्रेस सरकार के विरोध में है. भाजपा सबका साथ – सबका विकास सोचती है. कांग्रेस एक ही परिवार के लिए सबकुछ करना चाहती है. रायचूर के अलावा प्रधानमंत्री ने चित्रदुर्ग में भी रैली को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री की रैली की मुख्य बातें

खनन माफिया राज्य को नोच रहे हैं. हम आपको ऐसे लोगों से मुक्ति दिलाएंगे. भाजपा ने खनन के लिए कानून बदला है. हमने खनन से होने वाली कमाई को वहां के लोगों पर खर्च करना जरूरी कर दिया है. हमारे पास आपके हक के 900 करोड़ रुपये हैं, लेकिन निकम्मी सरकार ने केवल 35 लाख खर्च किये हैं.जेडीएस कहीं नजर नहीं आता है, हंग असेंबली की बात गुमराह करने वाली है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सो रहे हैं
कर्नाटक की सरकार और मुख्यमंत्री सो रहे हैं. रायचूर में कोयले से 1 गीगावाट बिजली पदा होती है, हम सूर्य की शक्ति से 100 गुना बिजली पैदा करने की सोच रहे हैं. हमने एलइडी बल्ब का अभियान चलाया. इससे हर महीने लोगों के पैसे बचते हैं. सोनिया बेन की सरकार में एलइडी बल्ब 350 रुपये में बिकता था, मोदी की सरकार आ गई तो 40-50 रुपये में मिल रहा है.
बेंगलुरु में तो 24 घंटे बिजली मिलती है, लेकिन रायचूर में बिजली पैदा होती है और यहां के लोगों को बिजली नहीं मिलती है, यहां के लोगों को कोयले की राख मिलती है. रायचूर का किसान बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है। कांग्रेस सरकार पानी में से भी मलाई निकालना जानती है, ऐसे लोग किसानों का भला करेंगे क्या?कांग्रेस ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक अधिकार देने के लिए कोई काम नहीं किया लेकिन हमने किया है. दलित, ओबीसी, आदिवासी की विरोधी कांग्रेस ने राज्यसभा में इसे पारित नहीं होने दिया.
कांग्रेस का नया मंत्र है – झूठ बोलो, जहां बोल सकते हो, जितना बोल सकते हो झूठ बोले
कांग्रेस का नया मंत्र है- झूठ बोलो, जहां बोल सकते हो, जितना बोल सकते हो झूठ बोले, यह उनका अभियान है. देश के हर कोने से कांग्रेस चली गई, कर्नाटक से भी इनका सफाया होना चाहिए.हम किसानों के लिए काम करने वाले लोग हैं, कांग्रेस झूठे वादे करने वाली पार्टी है. वे सिर्फ आरोप लगाते हैं। कांग्रेस के दिल्ली के नेता हों या गली के नेता, उनके पास किसी भी वादे का हिसाब नहीं है, ये लोग दिनरात मोदी-मोदी-मोदी-मोदी करते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version