शाजिया बोलीं, केजरीवाल ने पार्टी को बंधक बनाया

नयी दिल्ली:लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी शिकस्त के बाद आम आदमी पार्टी में सिर फुटव्वल शुरू हो गयी है. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की सदस्य शाजिया इल्मी ने पार्टी संजोयक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने हार का ठीकरा अरविंद केजरीवाल के सिर फोड़ दिया है. शाजिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2014 6:53 AM

नयी दिल्ली:लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी शिकस्त के बाद आम आदमी पार्टी में सिर फुटव्वल शुरू हो गयी है. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की सदस्य शाजिया इल्मी ने पार्टी संजोयक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने हार का ठीकरा अरविंद केजरीवाल के सिर फोड़ दिया है. शाजिया ने कहा कि केजरीवाल की निरंकुश तरीके से काम करने के तरीके के कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. बकौल शाजिया, पार्टी ने पंजाब के अलावा कहीं अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. इसके लिए सिर्फ एक आदमी जिम्मेदार है और वह है केजरीवाल.

स्वराज के नाम पर उन्होंने फैसले लेनेवाली प्रक्रि या को हाइजैक कर लिया. पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. दिल्ली में सत्ता छोड़ने और टिकट वितरण में पीएसी से चर्चा नहीं की गयी. अरविंद और मनीष के गुट ही पार्टी को चला रहे थे. अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के चुनावी नतीजों या केजरीवाल के जल्दबाजी में दिये गये इस्तीफे को लेकर पार्टी को होनेवाले नुकसान को लेकर अपनी निराशा को छिपाने में काफी कम कोशिश की. केजरीवाल ने दिल्ली की बजाय वाराणसी से चुनाव लड़ा. केजरीवाल को उम्मीद थी कि मुसलिमों के वोट मिल जायेंगे, लेकिन सभी को पता था कि केजरीवाल की हार तय थी. पार्टी के भीतर और बाहर यही राय थी कि केजरीवाल को दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ना था. अगर केजरीवाल ऐसा करते तो पार्टी पांच सीटें हासिल कर सकती थी.

Next Article

Exit mobile version