एयर होस्टेस ने पायलट पर लगाया गंभीर आरोप, धारा 354 के तहत मामला दर्ज

मुंबई : एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने अहमदाबाद – मुंबई उड़ान के एक पायलट पर आरोप लगाया है कि उसने चार मई को उसके साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि पिछले शुक्रवार को शिकायतकर्ता और पायलट के बीच विमान में ही लड़ाई शुरू हो गयी थी. महिला ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 11:16 AM

मुंबई : एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने अहमदाबाद – मुंबई उड़ान के एक पायलट पर आरोप लगाया है कि उसने चार मई को उसके साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि पिछले शुक्रवार को शिकायतकर्ता और पायलट के बीच विमान में ही लड़ाई शुरू हो गयी थी.

महिला ने मुंबई में सहार पुलिस थाने से संपर्क कर मामला दर्ज कराया. एयर इंडिया के प्रवक्ता इस पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. अधिकारी ने कहा , महिला की शिकायत के आधार पर हमने पायलट के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले की फिलहाल जांच चल रही है. अधिकारियों ने कहा, हम इसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version