6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात मई का जानें इतिहास, नाजी शासन में गर्भवती महिलाओं की हत्या का आदेश, और…

नयी दिल्ली: सात मई के नाम इतिहास में रणजी क्रिकेट ट्रॉफी के फायनल में बंबई की हरियाणा से मात्र दो रन से हार, नाजी शासन का कोवन घेट्टो की सभी गर्भवती महिलाओं की हत्या का आदेश और पुलित्जर पुरस्कार प्रदान करने की योजना को मंजूरी जैसे घटनाक्रम दर्ज हैं. इतिहास में सात मई को हुई […]

नयी दिल्ली: सात मई के नाम इतिहास में रणजी क्रिकेट ट्रॉफी के फायनल में बंबई की हरियाणा से मात्र दो रन से हार, नाजी शासन का कोवन घेट्टो की सभी गर्भवती महिलाओं की हत्या का आदेश और पुलित्जर पुरस्कार प्रदान करने की योजना को मंजूरी जैसे घटनाक्रम दर्ज हैं.

इतिहास में सात मई को हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं…

1912 : कोलंबिया विश्वविद्यालय ने विभिन्न श्रेणियों में पुलित्जर पुरस्कार प्रदान करने की योजना को मंजूरी दी. इसकी स्थापना जोसेफ पुलित्जर ने की थी.

1928 : यूनाइटेड किंगडम ने महिला मतदाताओं के लिए आयु सीमा 30 से घटाकर 21 की.

1942 : कोवनो घेट्टो की सभी गर्भवती यहूदी महिलाओं को जान से मारने का नाजी शासन का आदेश.

1945 : विश्व युद्ध द्वितीय : ब्रिटिश सैनिकों ने नीदरलैंड के उट्रेच्ट में प्रवेश किया.

1952 : इंटीग्रेटेड सर्किट की अवधारणा पहली बार जियोफ्रे डमर में प्रकाशित. यह सभी आधुनिक कंप्यूटरों का आधार है.

1960 : लियोनेड ब्रेजहनेव यूएसएसआर के राष्ट्रपति बने. उन्होंने क्लिमेंट वोरोशिलेव की जगह ली.

1962 : अमेरिका ने क्रिसमस द्वीप परमाणु परीक्षण किया.

1975 : अमेरिकी राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड ने ‘वियतनाम काल’ के खत्म होने की घोषणा की.

1982 : आइबीएम ने पीसी-डीओएस के वर्जन 1.1 को जारी किया.

1991 : फ्रांस ने मुरूरोआ अटोल में परमाणु परीक्षण किया.

यह खबर भी पढ़ें :

रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर विशेष : मैं बचा रहना चाहता हूं !

1991 : रणजी क्रिकेट ट्रॉफी के फायनल में हरियाणा ने बंबई को दो रन से हराया.

2002 : चीन नर्दन एयरलाइन का एमडी-82 येलो सागर में उतरा, 112 लोगों की मौत.

2012 : व्लादिमीर पुतिन ने छह वर्ष के कार्यकाल के लिए तीसरी बार रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.

2015 : ब्रिटेन के आम चुनाव : डेविड कैमरून फिर से प्रधानमंत्री बने. उनकी कंजर्वेटिव पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला.

2017 : एमैनुअल मैक्रों फ्रांस के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीते.

यह खबर भी पढ़ें :

अानंद पीरामल कौन हैं जिनसे ईशा अंबानी शादी करने जा रही हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें